नुकेरा के जसविंद्र सिंह बांदर तथा ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जानवर को इंद्रपुरा व नुकेरा गांव के समीप देखा गया। अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी या वन रक्षक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। जानवर के नहीं मिलने से लोग भयभीत हैं। बताया जा रहा है कि कुत्ते जैसे दिखने वाले जानवर के पंजे व पैर बड़े हैं। यह जीव मुंह पर ही हमला करता है।
कुत्ते के हमले से ही कस्बे के पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहन जैन सहित वार्ड 23 व 24 में दो जने जख्मी हो गए। हालांकि गांव चक प्रतापनगर में घायल दारासिंह ने जानवर पर कस्सी का वार किया था।
खून के निशान देखते हुए खेतों में दूर तक ग्रामीणों ने उसे ढूंढा लेकिन ओझल हो गया। ऐसे जीव से बचने, रात में ध्यान रखने तथा बच्चों व पशुओं का विशेष ध्यान रखने के लिए गांव में लाउडस्पीकर पर बोला रहा है।