सत्ता परिवर्तन में खो गई प्रत्येक जिले की खेल पाठशाला
हनुमानगढ़. प्रदेश के प्रत्येक जिले में स्पोट्र्स पाठशाला प्रारंभ करने के प्रयास से खिलाडिय़ों एवं खेल प्रेमियों में जो उत्साह जगा था वो अब निराशा में बदल चुका है।
सत्ता परिवर्तन में खो गई प्रत्येक जिले की खेल पाठशाला
सत्ता परिवर्तन में खो गई प्रत्येक जिले की खेल पाठशाला
– स्पोट्र्स स्कूल शुरू करने की प्रक्रिया आगे नहीं बढऩे खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों में निराशा
– प्रत्येक जिले में स्पोट्र्स स्कूल खोलने का प्रयास किया गया था प्रारंभ
हनुमानगढ़. प्रदेश के प्रत्येक जिले में स्पोट्र्स पाठशाला प्रारंभ करने के प्रयास से खिलाडिय़ों एवं खेल प्रेमियों में जो उत्साह जगा था वो अब निराशा में बदल चुका है। राज्य में सत्ता परिवर्तन के साथ ही हर जिले में खेल पाठशाला खुलने की उम्मीद धूमिल होती चली गई। अब लगता भी नहीं कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में इस दिशा में आगे प्रयास किया जाएगा। क्योंकि ऐसा होता आया है कि पुरानी सरकार के कई सारे प्लान नई सरकार को अच्छे नहीं लगते। परिणामत: प्रक्रिया जहां की तहां ठप हो जाती है।
पिछली सरकार ने प्रत्येक जिला मुख्यालय पर स्पोट्र्स स्कूल खोलने की उम्मीद बंधाई थी। इस संबंध में सभी डीईओ से स्कूल चिह्नित कर प्रस्ताव मांगे गए। सरकार की ढिलाई के चलते इस दिशा में शीघ्रता से कार्य नहीं हुआ। बाद में राज्य में सत्ता बदलते ही नई सरकार ने इन प्रस्तावों को जरा भी भाव नहीं दिया। यही वजह है कि स्पोट्र्स स्कूल स्वीकृति को लेकर कोई हलचल नहीं है। खिलाड़ी व खेलप्रेमी भी खेल पाठशाला खुलने की प्रतीक्षा करते निराश हो चुके हैं।
शुरू किया प्रयास
जानकारी के अनुसार गत सरकार के नीतिगत दस्तावेज की घोषणा संख्या 4.17 के अनुसार प्रत्येक जिला मुख्यालय पर स्पोट्र्स स्कूल खोले जाने थे। मॉडल स्कूल की तर्ज पर स्पोट्र्स स्कूल संचालित होने थे। इस घोषणा को जमीन पर उतारने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी डीईओ से राजकीय माध्यमिक विद्यालय या उच्च माध्यमिक विद्यालय का चयन स्पोट्र्स स्कूल खोलने के संबंध में कर तथ्यात्मक टिप्पणी के साथ प्रस्ताव मांगे। वर्ष 2017 में सभी डीईओ ने स्कूल चिह्नित कर निदेशालय को प्रस्ताव भिजवा दिए।
अपने कौनसा चिह्नित
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आदेश पर डीईओ माध्यमिक ने सेक्टर 12 स्थित राउमावि, संगम का चयन किया। इसको स्पोट्र्स स्कूल के रूप में संचालित करने के संबंध में निदेशालय को प्रस्ताव भिजवा था। एडीईओ माध्यमिक रणवीर शर्मा ने बताया कि राउमावि संगम सेक्टर 12 को स्पोट्र्स स्कूल के लिए चिह्नित कर प्रस्ताव भिजवाया था। बाद में इस संबंध में कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले।
मिलता बहुत लाभ
स्पोट्र्स स्कूल खुलने से विद्यालयी स्तर पर खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण, खेल सामग्री, खेल मैदान सहित अन्य कई तरह की सहूलियत मिलती। उनके सामान्य अध्ययन की व्यवस्था भी उसी विद्यालय में होती। इस लिहाज से खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों के समक्ष स्पोट्र्स स्कूल सफलता के नए द्वार खोलता।
– प्रवीण मेहन, खेल प्रेमी।
Hindi News / Hanumangarh / सत्ता परिवर्तन में खो गई प्रत्येक जिले की खेल पाठशाला