स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं को किया याद
https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. टाउन स्थित शहीद स्मारक में शुक्रवार को आधुनिक स्वतंत्रता संग्राम के जनक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक व स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं को किया याद
स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं को किया याद
-वर्तमान व्यस्थाओं में सुधार के लिए हर गांव व हर शहर में सामाजिक संगठन गठित करने पर चर्चा
-टाउन के शहीद स्मारक में हुआ आयोजन
हनुमानगढ़. टाउन स्थित शहीद स्मारक में शुक्रवार को आधुनिक स्वतंत्रता संग्राम के जनक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक व स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नागरिक सुरक्षा मंच के कर्नल राजेंद्र प्रसाद, शंकर सोनी अधिवक्ता,डॉ. ओपी सुथार, आशीष गौतम, राजवीर माली, भगवान सिंह खुड़ी, व्यापार मंडल कन्या महाविद्यालय टाउन से प्रो. निशा सेतिया, नेहा काठपाल, अनु मुंजाल, राइडर पंकज सिंह, अभियंता चंद्र जोशी, पिंकी साकरोंत व बाबु खान उपस्थित थे। गोष्ठी में स्वराज व आजादी के वर्तमान में महत्व पर चर्चा की गई। वर्तमान व्यस्थाओं में सुधार के लिए हर गांव व हर शहर में सामाजिक संगठन गठित कर जागृति लाने को लेकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने आजादी का महत्व बताकर इसे लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने की बात कही।
Hindi News / Hanumangarh / स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं को किया याद