हनुमानगढ़

Rajasthan News : बच्चों में फैल रही अजीबोगरीब बीमारी, अभिभावक और ग्रामीण भयभीत

Rajasthan News : हनुमानगढ़ के पीलीबंगा ग्राम पचायत में एक अजीबोगरीब बीमारी फैल रही है। अभिभावक और ग्रामीण भयभीत नजर आ रहे हैं। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मनोज अरोड़ा ने यह आश्वासन दिया है कि जल्द टीम इलाज करेगी।

हनुमानगढ़Sep 10, 2024 / 02:26 pm

Sanjay Kumar Srivastava

पीलीबंगा में ग्राम पचायत में कान व गले के बीच सूजन से ग्रस्त एक बच्चा।

Rajasthan News : हनुमानगढ़ के ग्राम पचायत पीलीबंगा गांव में बीते कई दिनों से 12 वर्ष तक के छोटे बच्चों कान व गले के बीच सूजन की बीमारी से ग्रस्त नजर आ रहे हैं। बच्चों में बढ़ रही बीमारी के लक्षणों से पीड़ित बच्चों के परिजन चिन्तित नजर आ रहे है। गांव की वृद्ध महिला कलावती देवी ने बताया कि बच्चों में फैल रही बीमारी को पूर्व में कनमुल के नाम से जाना जाता था। उन्होंने बताया कि बच्चों के कान के नीचे गांठ जैसी स्थिति बन जाती है। जिससे पीड़ित को बार-बार बुखार हो रहता है। बीमारी के अधिक बढ़ने पर पीड़ित खाना पीना तक छोड़ देते हैं।

अभिभावक व ग्रामीण भयभीत

ग्रामीणों ने बताया कि गांव पीलीबंगा में इससे पहले उक्त बीमारी एक-दो बच्चों में ही देखने को मिल रही थी। पर वर्तमान में कई बच्चे कान व गले बीच में सूजन व गांठ से पीड़ित हो गए हैं। उक्त बीमारी से ग्रस्त बच्चों की लगातार बढ़ रही संख्या से अभिभावकों के साथ अन्य ग्रामीण भी भयभीत नजर आ रहे है।
यह भी पढ़ें –

राजस्थान के काली कमोद चावल के विदेशी हैं दीवाने, पर अब इसकी खेती से किसानों का घटा रुझान, जानें क्यों

इलाज शीघ्र शुरू होगा – ब्लॉक सीएमएचओ

ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव का सर्वे कर उक्त बीमारी से पीड़ित बच्चों का इलाज करवाने की मांग की है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मनोज अरोड़ा ने बताया कि बच्चों में इन दिनों वायरल बुखार के लक्षण देखने को मिल रहे है। गांव पीलीबंगा में स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे करेगी। बीमारी से ग्रस्त बच्चों का शीघ्र इलाज प्रारंभ कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें –

Good News : अब एम्बुलेंस में गंभीर रोगियों का होगा ऑनलाइन उपचार, 2 इंजीनियरिंग छात्रों ने बनाया नया डिवाइस

Hindi News / Hanumangarh / Rajasthan News : बच्चों में फैल रही अजीबोगरीब बीमारी, अभिभावक और ग्रामीण भयभीत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.