scriptहनुमानगढ़ में पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह, अब तक 24 बाइक जब्त | Police caught bike thief gang in Hanumangarh, 24 bikes seized so far | Patrika News
हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ में पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह, अब तक 24 बाइक जब्त

हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने सोमवार को बाइक चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जने को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा आठ बाइक बरामद की।

हनुमानगढ़Jul 12, 2021 / 08:48 pm

adrish khan

हनुमानगढ़ में पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह, अब तक 24 बाइक जब्त

हनुमानगढ़ में पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह, अब तक 24 बाइक जब्त

हनुमानगढ़ में पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह, अब तक 24 बाइक जब्त
– चोरी की आठ बाइक जब्त, गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
– गैंग के दो आरोपियों से 16 बाइक पहले की जा चुकी है बरामद
हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने सोमवार को बाइक चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जने को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा आठ बाइक बरामद की। इसी बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों से पुलिस पहले ही चोर की 16 बाइक बरामद कर चुकी है। इस तरह कुल 24 बाइक बरामद की जा चुकी है। जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा ने बताया कि मुकेश कुमार पुत्र रतनलाल शर्मा निवासी वार्ड 15, भ_ा कॉलोनी ने छह जून को रिपोर्ट दी थी कि 25 मई को वह अपनी बाइक से दीपक शर्मा निवासी वार्ड 39, गांधीनगर के घर गया था। बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। वहां से कोई अज्ञात चुरा ले गया। पुलिस जांच के दौरान 10 जून को सुखचैन सिंह उर्फ चैनी (22) पुत्र कुलदीप सिंह निवासी फतेहपुर हाल वार्ड 52 सुरेशिया व रियासत अली (24) पुत्र कासम अली निवासी वार्ड 11 ढालिया को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा कुल 16 बाइक बरामद की गई। दोनों को जेल भिजवा कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी रखी। अब गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी (30) पुत्र श्रवण सिंह निवासी ढालिया को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा आठ बाइक बरामद की गई है। आरोपी ने यह बाइक जंक्शन व टाउन तथा आसपास क्षेत्र से चुराना स्वीकारा है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी गैंग बनाकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। प्रकरण में अब तक कुल 24 बाइक बरामद की जा चुकी है। जबकि वर्ष 2021 में पुलिस की ओर से अब तक चोरीशुदा कुल 50 बाइक बरामद की जा चुकी है। गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करने में हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार का विशेष योगदान रहा। पुलिस टीम में कांस्टेबल नायब सिंह, सुरेन्द्र कुमार, संजीव कुमार व भंवरलाल शामिल रहे।

Hindi News / Hanumangarh / हनुमानगढ़ में पुलिस ने पकड़ा बाइक चोर गिरोह, अब तक 24 बाइक जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो