बिरबलराम सहू के खेत में सिंचाई खाळे पर एक हरे रंग का गुब्बारा पड़ा था । पास के खेत में सिंचाई कर रहे किसान अनिल पूनिया ने गुब्बारे के पास जाकर देखा तो उस पर पाकिस्तान के झंडे का चिन्ह बना होने व उर्दू भाषा मे कुछ लिखा हुआ होने से यह गुब्बारा पाकिस्तान से हवा मे उड़कर आने की आंशका जताते हुए आसपास के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलने पर कुभाराम पूनिया, भूराराम, अनिल, रवि कुमार, पुरखाराम पूनिया आदि किसान पहुंचे। किसानों ने इसे संधिगत मानते हुए सूरतगढ़ पुलिस को सूचना दी ।
इससे पहले 25 सितबर 2016 को सरदारपुरा खर्था के पास नाली बेड मे नानूराम पुत्र नन्दराम स्वामी के खेत मे बाजरी के पौधे पर लटकता हुआ संधिगत गुब्बारा मिला था। गुब्बारे पर ग्यारह अंको का एक मोबाइल नबर व उर्दू भाषा मे कुछ शब्द लिखे हुए थे। वहीं गुब्बारा प्लेन होने की बजाय उस पर तारे जैसे चिन्ह प्रिंट थे।