‘राजवीर कौर का शव आंगन में पड़ा था’ ( dowry murder Case ) रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि तीन माह पूर्व दामाद पप्पूसिंह ने उसकी पुत्री को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद पंचायत हुई जिसमें सहमति के बाद राजवीर कौर को उसके ससुराल भेज दिया। सोमवार सुबह राजवीर कौर के जेठ अमृतपाल ने दूरभाष पर सूचना दी कि राजवीर कौर की मौत हो गई। सूचना पर वह, उसका पुत्र जगसीर, सरपंच पति रामस्वरूप गुडेसर, साहबराम तावणिया, गोपीराम सुथार आदि चक 12 एसटीबी मौके पर पहुंचे तो राजवीर कौर का शव आंगन में पड़ा था तथा शरीर का अगला हिस्सा व पेट जलने की हालत में था।
मंगलवार को होगा पोस्टमार्टम ( hanumangarh crime news ) सुखदेव सिंह ने आरोप लगाया कि पुत्री राजवीर को पति पप्पूसिंह ने दहेज की मांग को लेकर जलाकर मार दिया। सोमवार को मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस राजवीर के शव को यहां राजकीय चिकित्सालय में ले आई तथा शव को मोर्चरी रूम में रखवा दिया। मंगलवार को पुलिस (
hanumangarh police ) शव का पोस्टमार्टम करवाएगी। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक रणवीरसिंह मीणा कर रहे हैं।