scriptपति पर लगा पत्नी को जलाकर मारने का आरोप, ससुर ने लगाए दामाद पर संगीन इलज़ाम | Murder Of Married Woman From Demand For Dowry Case : Dowry Murder Case | Patrika News
हनुमानगढ़

पति पर लगा पत्नी को जलाकर मारने का आरोप, ससुर ने लगाए दामाद पर संगीन इलज़ाम

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या ( Murder Of Married Woman) का मामला पुलिस थाने में सोमवार शाम दर्ज हुआ। चक 44 एनडीआर निवासी सुखदेव (55) पुत्र हरीसिंह मजहबी ने रिपोर्ट दी कि दामाद पप्पूसिंह गत चार-पांच वर्ष से उसकी पुत्री राजवीर कौर को दहेज के लिए तंग परेशान ( husband demand for dowry ) करता था ( Dowry Murder Case )

हनुमानगढ़Dec 30, 2019 / 10:14 pm

abdul bari

पीलीबंगा/हनुमानगढ़.
माणकथेड़ी पंचायत के चक 12 एसटीबी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या ( Murder Of Married Woman) का मामला पुलिस थाने में सोमवार शाम दर्ज हुआ। चक 44 एनडीआर निवासी सुखदेव (55) पुत्र हरीसिंह मजहबी ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री राजवीर कौर की शादी 14 वर्ष पूर्व चक 12 एसटीबी में पप्पू सिंह पुत्र मलकीत सिंह मजहबी के साथ हुई। उसका दामाद पप्पूसिंह गत चार-पांच वर्ष से उसकी पुत्री राजवीर कौर को दहेज के लिए तंग परेशान ( husband Demand for dowry ) करता था तथा उस पर भूत प्रेत का साया बताकर मारपीट करता था।
‘राजवीर कौर का शव आंगन में पड़ा था’ ( dowry murder Case )

रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि तीन माह पूर्व दामाद पप्पूसिंह ने उसकी पुत्री को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद पंचायत हुई जिसमें सहमति के बाद राजवीर कौर को उसके ससुराल भेज दिया। सोमवार सुबह राजवीर कौर के जेठ अमृतपाल ने दूरभाष पर सूचना दी कि राजवीर कौर की मौत हो गई। सूचना पर वह, उसका पुत्र जगसीर, सरपंच पति रामस्वरूप गुडेसर, साहबराम तावणिया, गोपीराम सुथार आदि चक 12 एसटीबी मौके पर पहुंचे तो राजवीर कौर का शव आंगन में पड़ा था तथा शरीर का अगला हिस्सा व पेट जलने की हालत में था।
मंगलवार को होगा पोस्टमार्टम ( hanumangarh crime news )

सुखदेव सिंह ने आरोप लगाया कि पुत्री राजवीर को पति पप्पूसिंह ने दहेज की मांग को लेकर जलाकर मार दिया। सोमवार को मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस राजवीर के शव को यहां राजकीय चिकित्सालय में ले आई तथा शव को मोर्चरी रूम में रखवा दिया। मंगलवार को पुलिस ( hanumangarh police ) शव का पोस्टमार्टम करवाएगी। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक रणवीरसिंह मीणा कर रहे हैं।

Hindi News / Hanumangarh / पति पर लगा पत्नी को जलाकर मारने का आरोप, ससुर ने लगाए दामाद पर संगीन इलज़ाम

ट्रेंडिंग वीडियो