पुलिस के अनुसार विक्रम निवासी किशनपुरा दिखनादा ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता बलराम कुम्हार तथा पंजाब निवासी उसके मामा मंगतूराम 19 दिसंबर की शाम को बाइक से बिना बताए कहीं गए थे। बाद में लखुवाली हैड के पास उनकी बाइक, मोबाइल तथा चादर मिली। शुक्रवार को लखूवाली हैड पर दोनों के शव कचरे में फंसे मिले।
पति-पत्नी चित्तौड़ जाने को निकले, कार ने टक्कर मारी, पत्नी की मौत
विक्रम ने रिपोर्ट दी है कि उसके पिता व मामा ने 18 दिसम्बर को उसे बताया था कि उनका किशनपुरा दिखनादा निवासी बाबू सिंह, जगतार सिंह, अवतार सिंह व उसकी माता तथा सुखदेव सिंह से रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है।
आरोपियों पर करीब 21 लाख रुपए बकाया हैं। इसे लेकर 16 दिसम्बर को पंचायत भी हुई थी। इसमें आरोपियों ने रुपए देने से मना कर दिया था। आरोप है कि दोबारा पैसे मांगने पर आरोपियों ने परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी थी। इस बात को लेकर उसके पिता तथा मामा मानसिक रूप से परेशान थे।