फिर बरसे मेघा, गिरे ओले
हनुमानगढ़ जिले में शनिवार रात को बरसात के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। गोलूवाला व टिब्बी
हनुमानगढ़।हनुमानगढ़ जिले में शनिवार रात को बरसात के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। गोलूवाला व टिब्बी के आसपास के गांवो में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होने की खबर है। जंक्शन व टाउन में मेघ गर्जना के साथ बरसात हुई। जंक्शन में भगत सिंह चौक के पास बारिश से भीगी सड़क।
अनूपगढ़. क्षेत्र में शनिवार शाम पांच बजे अचानक मौसम में बदलाव आया और मेघ गर्जना के साथ बरसात शुरू हो गई। अनूपगढ़ कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में ओले भी गिरे। तहसील क्षेत्र के गाव 12 ए, 12 ए-बी, 17 ए, बी, 22 ए 24 ए तथा अन्य गांव में बरसात शुरू होने के साथ ही ओले गिरने लगे जो कुछ ही देर में बंद हो गए। किसानों के अनुसार ओलों से ज्यादा नुकसान नहींहुआ है पर बरसात से सरसों की कटाई प्रभावित होगी। बरसात से पहले आए अंधड़ से सरसों और गेहंू की फसल जमीन पर पसर गई।
Hindi News / Hanumangarh / फिर बरसे मेघा, गिरे ओले