तीन पुतले बनाकर बोले, यह गांधीजी के बंदरों से उल्टे, सच ना देखे, ना सुने और ना कहे
हनुमानगढ़. एनएम विधि महाविद्यालय को स्थाई मान्यता दिलाने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन दिनोंदिन तेज हो रहा है। हालांकि अब तक इसको लेकर कॉलेज प्रबंधन की ओर से छात्रों को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है।
तीन पुतले बनाकर बोले, यह गांधीजी के बंदरों से उल्टे, सच ना देखे, ना सुने और ना कहे
तीन पुतले बनाकर बोले, यह गांधीजी के बंदरों से उल्टे, सच ना देखे, ना सुने और ना कहे
– लॉ कॉलेज छात्रों ने जलाए कॉलेज प्रबंधन के पुतले
– स्थाई मान्यता दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन
हनुमानगढ़. एनएम विधि महाविद्यालय को स्थाई मान्यता दिलाने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन दिनोंदिन तेज हो रहा है। हालांकि अब तक इसको लेकर कॉलेज प्रबंधन की ओर से छात्रों को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है। बड़ी बात तो यह कि कॉलेज प्रबंधन आगे आकर अपनी स्थिति भी स्पष्ट करने से हिचकिचा रहा है। पिछले कई दिनों से चलाए जा रहे आंदोलन के तहत सोमवार को विद्यार्थियों ने पुतले जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चाहर के नेतृत्व में छात्रों ने महाविद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, सचिव एवं डायरेक्टर का पुतला जलाया। इनको तीन बंदरों का रूप दिया गया। छात्रों ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन गांधी के तीन बंदरों की तरह कार्य कर रहा है। फर्क इतना है कि बस सच देख नहीं रहे, बोल नहीं रहे और सुन नहीं रहे। एक तरफ यूजीसी 31 अगस्त से पहले परीक्षा सम्पन्न कराने की योजना बना रही है। दूसरी ओर लॉ कॉलेज के चार सौ से अधिक विद्यार्थी परीक्षा फार्म भरने के लिए ही धक्के खा रहे हैं। यदि जल्दी उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में गौरीशंकर, जयवीर गोदारा, राजेश बिस्सु, सुनील टाक, प्रदीप जाखड़, सोनू, रामकिशोर सिंवर, मुकेश जाट, रमेश, मनोज, संदीप, सुनील नैण, शायरा बानो, पारुल, विशाखा, वसुंधरा बिश्नोई, अमरजीत, पुष्पा स्वामी आदि शामिल हुए।
नागरिकों ने जताई आपत्ति
शराब ठेका अन्यत्र स्थापित करने की मांग को लेकर जिला कलक्टर नथमल डिडेल को ज्ञापन सौंपा गया। भादरा के वार्ड 23, 24 एवं 27 के नागरिकों की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि वार्ड में शराब ठेका खुलना प्रस्तावित है। इसके लिए जो लोकेशन प्रस्तावित की गई है, उसके आसपास विद्यालय एवं मंदिर है। आबकारी नियमों के अनुसार धार्मिक स्थल एवं शिक्षण संस्था से दो सौ मीटर के दायरे में शराब की दुकान की लोकेशन पास नहीं की जा सकती। मगर यहां वार्ड मंदिर एवं स्कूल से क्रमश: 120 एवं 130 मीटर की दूरी पर ही शराब ठेका खोलने का प्रयास किया जा रहा है। आबकारी विभाग इसकी अनदेखी कर रहा है। अत: इस संबंध में नियमानुसार कार्यवाही कर राहत दिलाई जाए। ज्ञापन पर शंकर, प्रेम कुमार, श्रवण, राय सिंह, विकास, संदीप, कमल कुमार आदि के हस्ताक्षर थे।
Hindi News / Hanumangarh / तीन पुतले बनाकर बोले, यह गांधीजी के बंदरों से उल्टे, सच ना देखे, ना सुने और ना कहे