सुखदेव सिंह शेखावत गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद गांव गोगामेड़ी व गौरखटीला क्षेत्र व चक 9 डीपीएन में सन्नाटा पसरा हुआ है। गौरखटीला क्षेत्र से कुछ आगे चक 9 डीपीएन में अपने खेतों की ढाणी में निवास बनाकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी स्वयं व उनका परिवार रहता है।
शेखावत के परिवार में दो भाई दलीप सिंह व स्वर्गीय कानसिंह का परिवार है। इस हत्याकांड के कारण दलीप सिंह व कानसिंह व इनके चाचा-ताऊ व ननिहाल से जुड़े परिवार सकते में है। अपने बड़े भाई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मौत पर दलीप सिंह अपनी पीड़ा भी खुलकर व्यक्त नही कर पा रहे।