scriptसुखदेव सिंह गोगामेड़ी के गांव में पसरा सन्नाटा, आज यहीं होगा अंतिम संस्कार, देखें घर की तस्वीरें | Latest updates on Sukhdev Singh Gogamedi's last rites exclusive pictures from house in Pasara village rajasthan | Patrika News
हनुमानगढ़

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के गांव में पसरा सन्नाटा, आज यहीं होगा अंतिम संस्कार, देखें घर की तस्वीरें

Sukhdev Singh Gogamedi Funeral: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी में किया जाएगा। गोगामेड़ी गांव हनुमानगढ़ के भादरा कस्बे के पास है।

हनुमानगढ़Dec 07, 2023 / 11:38 am

Santosh Trivedi

gogamedi_village_bhadra.jpg

Sukhdev Singh Gogamedi Funeral: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी में किया जाएगा। गोगामेड़ी गांव हनुमानगढ़ के भादरा कस्बे के पास है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पार्थिव देह को उनके गांव ले जाया जा रहा है।

सुखदेव सिंह शेखावत गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद गांव गोगामेड़ी व गौरखटीला क्षेत्र व चक 9 डीपीएन में सन्नाटा पसरा हुआ है। गौरखटीला क्षेत्र से कुछ आगे चक 9 डीपीएन में अपने खेतों की ढाणी में निवास बनाकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी स्वयं व उनका परिवार रहता है।

 

sukhdev_singh_gogamedi_village.jpg
शेखावत के परिवार में दो भाई दलीप सिंह व स्वर्गीय कानसिंह का परिवार है। इस हत्याकांड के कारण दलीप सिंह व कानसिंह व इनके चाचा-ताऊ व ननिहाल से जुड़े परिवार सकते में है। अपने बड़े भाई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मौत पर दलीप सिंह अपनी पीड़ा भी खुलकर व्यक्त नही कर पा रहे।
gogamedi_village.jpg
सर्वसमाज के नागरिकों ने भारी संख्या में हत्याकांड के विरोध में चल रहे धरने में सम्मिलित होकर अपनी संवदेना जताई है। ग्राम गोगामेड़ी में पूर्व सरपंच विक्रमसिंह राठौड़ के नेतृत्व में चल रहे धरने में राजपूत समाज के साथ-साथ सर्व समाज के नागरिक व नाथ सम्प्रदाय के ग्रामीणों ने भाग लिया।
gogamedi_village_hanumangadh.jpg
ग्रामीणों का कहना है कि सुखदेव सिंह शेखावत हर वर्ग के सुख और दुख में सहयोगी की भूमिका का निर्वाह करते रहे। लोगों में सुखदेव सिंह शेखावत के परिवार की सुरक्षा व भविष्य को लेकर चिंता भी सामने आई है।

यह भी पढ़ें

सुखदेव सिंह की पत्नी ने किया धरना खत्म, इन 11 मांगों पर बनी सहमति

यह भी पढ़ें

सुखदेवसिंह मर्डर केस को लेकर दो FIR दर्ज, निवर्तमान सीएम अशोक गहलोत के नाम का भी जिक्र

https://youtu.be/CPOXYln_Cos

Hindi News / Hanumangarh / सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के गांव में पसरा सन्नाटा, आज यहीं होगा अंतिम संस्कार, देखें घर की तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो