Free Smartphone Yojana 2023: हनुमानगढ़ ग्रामीण एवं शहरी रोजगार गारंटी योजना में क्रमश: सौ और पचास दिन रोजगार प्राप्त नहीं करने वालों को राज्य सरकार मोबाइल फोन नहीं देगी। इसी तरह कक्षा नौ से स्नातकोत्तर तक की छात्राओं को सरकारी शिक्षण संस्थान में ही अध्ययन करने पर मोबाइल फोन मिलेगा।
हनुमानगढ़•Jul 30, 2023 / 04:23 pm•
Akshita Deora
Free Smartphone Yojana 2023: हनुमानगढ़ ग्रामीण एवं शहरी रोजगार गारंटी योजना में क्रमश: सौ और पचास दिन रोजगार प्राप्त नहीं करने वालों को राज्य सरकार मोबाइल फोन नहीं देगी। इसी तरह कक्षा नौ से स्नातकोत्तर तक की छात्राओं को सरकारी शिक्षण संस्थान में ही अध्ययन करने पर मोबाइल फोन मिलेगा। राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में यह नियम तय किए हैं। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने स्मार्टफोन योजना के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
योजना के प्रथम चरण में प्रदेश में करीब 40 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को एक मुश्त डीबीटी के माध्यम से योजना का लाभ दिया जाएगा। राज्य में अधिकृत टेलीकॉम कंपनी जीयो, एयरटेल, वोडाफोन व बीएसएनएल की सिम के साथ लाभार्थी को स्मार्टफोन ब्लॉक स्तर के शिविरों में उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक जिले में लाभार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ही लगाए जाने वाले शिविरों की संख्या तथा स्थान का निर्धारण करेगा।
Hindi News / Hanumangarh / Free Smartphone Yojana 2023: अगर नहीं किया ये तो नहीं मिलेगा फ्री मोबाइल, राजस्थान सरकार ने दिए निर्देश