हनुमानगढ़

घग्घर नदी में 35021 क्यूसेक पानी की आवक, हरियाणा की तरफ से राजस्थान क्षेत्र के लिए पानी प्रवाहित

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. घग्घर बहाव क्षेत्र में बादलों की मेहरबानी के बाद नदी क्षेत्र में पानी का प्रवाह लगातार तेज हो रहा है। सोमवार को हरियाणा के ओटू हैड से राजस्थान क्षेत्र के लिए पानी प्रवाहित करने के बाद सोमवार शाम पांच बजे घग्घर नदी का पानी टाउन के नजदीक माता भद्रकाली मंदिर को पार कर गया।
 

हनुमानगढ़Sep 27, 2022 / 11:12 am

Purushottam Jha

घग्घर नदी में 35021 क्यूसेक पानी की आवक, हरियाणा की तरफ से राजस्थान क्षेत्र के लिए पानी प्रवाहित

घग्घर नदी में 35021 क्यूसेक पानी की आवक, हरियाणा की तरफ से राजस्थान क्षेत्र के लिए पानी प्रवाहित
-टाउन के नजदीक भद्रकाली मंदिर को पार कर गया पानी
हनुमानगढ़. घग्घर बहाव क्षेत्र में बादलों की मेहरबानी के बाद नदी क्षेत्र में पानी का प्रवाह लगातार तेज हो रहा है। सोमवार को हरियाणा के ओटू हैड से राजस्थान क्षेत्र के लिए पानी प्रवाहित करने के बाद सोमवार शाम पांच बजे घग्घर नदी का पानी टाउन के नजदीक माता भद्रकाली मंदिर को पार कर गया। 26 सितम्बर 2022 को नदी के गुल्ला चिक्का हैड पर 35021 क्यूसेक पानी चल रहा था। इसी तरह खनौरी हैड पर 8050, चांदपुर हैड पर 11700, ओटू हैड पर 3350, घग्घर साइफन में 1900 व नाली बेड में 1750 क्यूसेक पानी चल रहा था। नाली बेड में जल्द 3000 क्यूसेक पानी चलने की संभावना है। जल संसाधन खंड द्वितीय के एक्सईएन सहीराम यादव ने बताया कि पानी का प्रवाह तेज हो रहा है। जिस हिसाब से पानी की आवक हो रही है, उसमें तीन हजार क्यूसेक पानी घग्घर के नाली बेड में प्रवाहित करेेंगे। नदी में पानी का प्रवाह निर्वाध गति से होता रहे, इसके लिए किसानों को प्राइवेट बंधों की निगरानी के लिए कहा गया है। पानी आने से घग्घर के आसपास के क्षेत्र का भूजल स्तर बढ़ेगा। इससे आगामी रबी सीजन में किसान ट्यूबवैल चलाकर खेतों को सिंचित कर सकेेंगे। चालू मानसून सीजन में दूसरी बार नदी में पानी प्रवाहित किया गया है। इससे घग्घर क्षेत्र के किसान उत्साहित हो रहे हैं। इससे पहले पिछले पखवाड़े तक नदी में पानी की आवक नामात्र रह गई थी। लेकिन अब बरसात होने के बाद नदी में फिर से पानी की आवक तेज हो रही है।

Hindi News / Hanumangarh / घग्घर नदी में 35021 क्यूसेक पानी की आवक, हरियाणा की तरफ से राजस्थान क्षेत्र के लिए पानी प्रवाहित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.