scriptडीएलबी 100 नहीं 65 सिलेंडर ऑक्सीजन का लगाएगी प्लांट | DLB will set up a plant of 100 not 65 cylinders of oxygen | Patrika News
हनुमानगढ़

डीएलबी 100 नहीं 65 सिलेंडर ऑक्सीजन का लगाएगी प्लांट

हनुमानगढ़. डीएलबी की ओर से टाउन स्थित जिला अस्पताल में 65 सिलेंडर का एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा।

हनुमानगढ़Aug 22, 2021 / 10:01 pm

adrish khan

डीएलबी 100 नहीं 65 सिलेंडर ऑक्सीजन का लगाएगी प्लांट

डीएलबी 100 नहीं 65 सिलेंडर ऑक्सीजन का लगाएगी प्लांट

डीएलबी 100 नहीं 65 सिलेंडर ऑक्सीजन का लगाएगी प्लांट
– भवन निर्माण की छत लगने के बाद कक्ष में लगेंगे उपकरण, तैयार होगा मेनिफोल्ड कक्ष
– एनएचएम भी लगा रही 65 सिलेंडर का ऑक्सिजन प्लांट, जिला अस्पताल पहुंचे उपकरण
हनुमानगढ़. डीएलबी की ओर से टाउन स्थित जिला अस्पताल में 65 सिलेंडर का एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। पहले दो प्लांट लगाए जाने थे, दोनों प्लांट से 150 सिलेंडर ऑक्सीजन की सप्लाई करने की योजना थी। डीएलबी की ओर से यह प्रस्ताव निरस्त किया जा चुका है। वहीं एनएचएम की ओर से 65 ऑक्सीजन सिलेंडर का प्लांट तैयार किया जा चुका है। आने वाले दिनों में सॉफ्टवेयर अपलॉड किया जाएगा। इसके बाद ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू हो सकेगी। इसी विभाग की ओर से पूर्व में 35 सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट लगाया था। अब 72 लाख रुपए खर्च कर 100 सिलेंडर ऑक्सीजन प्रतिदिन तैयार करने की क्षमता का प्लांट तैयार किया गया है। डीआरडीओ ने 200 सिलेंडर प्रतिदिन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट तैयार करना है। भवन का निर्माण कर विद्युत सप्लाई का कार्य भी किया जा चुका है। अभी तक मशीनों की सप्लाई नहीं मिल पाई है। इन प्लांट के पास मेनिफोल्ड कक्ष का भी निर्माण होगा। यहां से ऑक्सीजन की सप्लाई होगी। उल्लेखनीय है कि एनएचएम पूर्व में संचालित जिला अस्पताल के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की क्षमता सौ सिलेंडर करवा रहा है। इस करीब 72 लाख रुपए खर्च होने है। जिला अस्पताल में स्थित धर्मशाला के पीछे स्थित 35 सिलेंडर क्षमता वाला जनरेशन प्लांट के बगल में अपग्रेड किया गया है। इन सभी प्लांट की क्षमता के अनुसार 90 प्रतिशत ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी। एक ऑक्सीजन सिलेंडर में सात क्यूबिक मीटर गैस होती है। 72 लाख की लागत से तैयार किए जा रहे प्लांट से 65 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार होगी और वर्तमान में जिस ऑपरेशन प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है, उससे रोजाना 35 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार होती है।

Hindi News / Hanumangarh / डीएलबी 100 नहीं 65 सिलेंडर ऑक्सीजन का लगाएगी प्लांट

ट्रेंडिंग वीडियो