script– कलेक्टर के लिखित आश्वासन पर आठ घंटे बाद ओवर हैड से उतरे पार्षद | Councillor | Patrika News
हनुमानगढ़

– कलेक्टर के लिखित आश्वासन पर आठ घंटे बाद ओवर हैड से उतरे पार्षद

कलेक्टर के लिखित आश्वासन पर आठ घंटे बाद ओवर हैड से उतरे पार्षद
दो पार्षदों सहित पांच जने ओवरहैड टैंक पर चढ़े
पीलीबंगा नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार का विरोध
 

हनुमानगढ़Aug 22, 2023 / 10:55 pm

Manoj

Councillor

– कलेक्टर के लिखित आश्वासन पर आठ घंटे बाद ओवर हैड से उतरे पार्षद

हनुमानगढ़. जिले की पीलीबंगा नगर पालिका में भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों को लेकर पीलीबंगा बचाओ सांझा मोर्चा की ओर से पीलीबंगा नगर पालिका कार्यालय के समक्ष करीब दो सप्ताह से धरना लगा रहे पार्षदों व मनरेगा श्रमिकों में से दो पार्षदों सहित पांच जने मंगलवार सुबह करीब आठ बजे कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के नजदीक स्थित ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए। शाम करीब पांच बजे जिला कलेक्टर द्वारा लिखित आश्वासन देने के बाद सभी जने टंकी से उतर गए। मंगलवार सुबह पार्षद लक्ष्मण गोयल, जगतार सिंह बाजीगर, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र डागला व दो अन्य लोकेश बजाज और अमृतपाल पाली के ओवर हेड टैंक पर चढऩे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार विनोद गोदारा व थाना प्रभारी विक्रम चौहान ने ओवरहेड टैंक के पास धरना लगाकर बैठे अन्य पार्षदों व मनरेगा कर्मियों से समझाइश की लेकिन धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने उनकी मांगों का आश्वासन लिखित में देने तथा निर्माण शाखा के बाबू को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे।

धरने पर बैठे पार्षदों, मनरेगा श्रमिकों व नागरिकों ने कहा कि वे पिछले 17 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। इस दौरान प्रशासन से सिवाय कोरे आश्वासन के उन्हें कुछ नहीं मिला। मंगलवार दोपहर को एसडीएम संजना जोशी ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों से वार्ता कर निर्माण शाखा के बाबू को कारण बताओ नोटिस देने की जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर को पूरे प्रकरण से अवगत करवाया। जिला कलेक्टर ने आंदोलनकारियों की मांग पर प्रकरणों की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर आगामी सात दिवस में जांच रिपोर्ट पेश करने तथा प्रतिलिपियां उपलब्ध करवाने के लिए ईओ की ड्यूटी लगाने के लिखित आदेश देने एवं रोजगार सहायक को हनुमानगढ जिला परिषद लगाने के आदेश जारी करने के पश्चात आंदोलनकारी ओवरहेड टैंक से नीचे उतरे।

वार्ता में यह रहे शामिल

मंगलवार को प्रशासन के साथ हुई वार्ता में एसडीएम संजना जोशी, तहसीलदार विनोद गोदारा, थाना प्रभारी विक्रम सिंह, पीसीसी सदस्य विनोद गोठवाल, प्रधान प्रतिनिधि बलविंद्र बरोड़, पार्षद तोजेंद्र बनावत, शारदा पूनियां, गंगाराम खटीक, रणवीर डेलू व पूर्व पार्षद राजकुमार सुथार, सूर्या पूनिया आदि मौजूद रहे। (पसं.)

पार्षद कर रहे यह मांग

धरने पर बैठै पार्षद साधारण सभा की बैठक बुलाए जाने, बिजली कार्यों के 8 फरवरी 2021 से लगाई गई सभी ऑनलाइन व ऑफलाइन कोटेशन की प्रमाणित प्रतिलिपियां, वर्क आर्डर व एमबी में दर्ज बिलों की प्रमाणित प्रतिलिपियां उपलब्ध करवाने, बिजली उपकरणों व पोल शिफ्टिंग करने के लिए कौन से वार्ड में कितने पोल शिफ्टिंग किए गए हैं, उसकी सूचना भी लिखित में उपलब्ध करवाने, हनुमानगढ़ सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग के किनारे स्थित नाले एवं अन्य नालों की सिल्ट निकलवाकर शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने, वार्ड 4 में स्थित कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने, वार्ड 1, 2 व 3 में गंदे पानी की निकासी के लिए लगाए गए टेंडर को अधूरा छोडऩे वाले ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने, ई निविदा सूचना संख्या 01/ 2023-24/1541 में खुर्द बुर्द किए गए ठेकेदारों के डीडी को बरामद करने तथा नियमविरुद्व की गई इस निविदा को निरस्त कर दुबारा निविदा लगाए जाने व ठेकेदारों के डीडी बरामद कर इन्हें खुर्द बुर्द करने वालों पर मुकदमा दर्ज करवाए जाने सहित अन्य मांगे की जा रही हैैैै।

नगरपालिका से पट्टे की फाइलें गुम होने के मामले को लेकर अनशन

नोहर. नगरपालिका में पट्टे की फाइलें गुम होने की बात तो आम हो चुकी है। मगर अब तो पट्टे गायब होने के मामले भी सामने आने लगे हैं। राशि जमा करवाने के बावजूद पट्टा नहीं मिलने से आक्रोशित पीडि़त नागरिक ने मंगलवार को नगरपालिका कार्यालय के समक्ष बेमियादी अनशन शुरू कर दिया। यहां के वार्ड 34 निवासी फतेह मोहम्मद के समर्थन में आनंद ढिल, भादर खां, अमजद खां एवं कालू पुत्र नूर मोहम्मद ने एसडीएम को यूडीएच मंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इसमें बताया कि अपनी भूमि 1980 वर्ग फीट का पट्टा जारी करने के लिए आवेदन किया था जो नगरपालिका के रजिस्टर में क्रम संख्या 602 पर दर्ज है। नगरपालिका ने निरीक्षण जांच के बाद उसने दो लाख 44 हजार 706 रुपए जमा करवा दिए। इसकी रसीद संलग्न की गई। नगरपालिका कार्यालय पट्टा जारी करना बता रहा है। जबकि उसको अब तक पट्टा नहीं मिला है। ज्ञापन में नगरपालिका अधिकारियों व कर्मचारियों पर पट्टा गायब करने के आरोप लगाते हुए पट्टा उपलब्ध करवाकर पट्टा गायब करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की गई है।(पसं.)

Hindi News / Hanumangarh / – कलेक्टर के लिखित आश्वासन पर आठ घंटे बाद ओवर हैड से उतरे पार्षद

ट्रेंडिंग वीडियो