बैठक में सीएस ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की स्थिति भयावह है। दुग्ध उत्पादन कम है और आपूर्ति अधिक है। इसका सीधा अर्थ है कि बड़े पैमाने पर अखाद्य पदार्थों की मिलावट हो रही है, अब शुद्धता के लिए युद्ध लडऩा पड़ेगा। मिलावटखोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के साथ, प्रदेश शुद्ध के रूप में जाना जाएगा। कोई भी व्यक्ति गलतफहमी में न रहे कि अभियान समाप्त हो जाएगा। दोनों संभागों के कलेक्टर दबंगी से काम करें, अधिक से अधिक लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज कराएं। एक आरोपी पकड़ा जाएगा तो दूसरे अपने आप सतर्क हो जाएंगे। मिलावटी वस्तुओं से बच्चे बीमार हो रहे हैं और हमारा भविष्य कमजोर हो रहा है, इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरी छूट दी है कि आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कराए जाएं। सैंपल जांच जल्द से जल्द हो, इसके लिए प्रयोगशालाएं खोलने का काम जारी है।
जितने भी सेल्फी पॉइंट्स हैं, उन पर नजर रखें, क्योंकि सेल्फी लेने के दौरान भी लोगों की मृत्यु हो जाती है, इसलिए लोगों को सावधान किया जाए। दतिया जिले के कलेक्टर से कहा कि रतनगढ़ मेले में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।
सडक़ : दो महीने में मरम्मत पूरी करें
-प्रदेश की सभी खराब सडक़ों की मरम्मत का काम 20 से 25 सितंबर तक शुरू कर अगले दो महीने में पूरा करें। कुछ बड़े कामों को छोडकऱ सारी प्रक्रिया सितंबर तक पूरी कर सभी कामों को हर हाल में नवंबर तक पूरा कराएं।
-चंबल और ग्वालियर संभाग में बिजली वसूली बहुत कम है, इसे सही कराया जाएगा। जितने लोग बिजली का उपयोग कर रहे हैं, उतना पैसा नहीं मिल रहा है। सरकार अब ऐसा प्रावधान कर रही है जिससे लोगों को बिजली का पैसा देना ही पड़ेगा, चोरी की बिजली नहीं जला सकेंगे।
मेडिकल कॉलेज में हाइट्स कंपनी द्वारा सही तरीके से काम नहीं किया जा रहा है, इसकी लगातार शिकायतें आ रही हैं। इस कंपनी को टर्मिनेट कर नए सिरे से टेंडर बुलाकर किसी बेहतर कंपनी को काम दिया जाएगा। शिवपुरी और ग्वालियर दोनों ही जिलों से हाइट्स से काम वापस लिया जाएगा।
-सीएस ने कहा कि 45 प्रतिशत आंगनबाड़ी भवन महिला बाल विकास विभाग के हैं, कुछ अन्य विभागों के भवन में लग रहे हैं और 40 फीसदी आंगनबाड़ी किराए के भवनों में हैं। उन्होंने कलेक्टरों से कहा कि जिन सरकारी भवनों का उपयोग नहीं किया जा रहा है, उनमें आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित कराए जाएं।
-खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी उचित मूल्य की दुकानों पर बायोमेट्रिक मशीन से हितग्राही का सत्यापन करके ही खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। -मुरैना-अशोकनगर में टीकाकरण का प्रतिशत कम है, इन जिलों में दिसंबर तक शतप्रतिशत टीकाकरण किया जाए।
-आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों से कहा कि आदिवासियों पर साहूकारों के कर्ज का सर्वे कराया जाए।
-वन अधिकार अधिनियम के तहत संवेदनशीलता बरतते हुए कलेक्टर मदद करें, अधीनस्थ स्टाफ संवेदनहीन हो तो भी कलेक्टर जवाबदेह होंगे।
-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आमजन के पास पहुंचकर समस्या हल कराएं। गर्मी से पहले पेयजल समस्या का निदान किया जाए।
-ओला एवं पाला पडऩे या अन्य राहत कार्यों में फर्जी तरीके से एवं अनावश्यक राशि का वितरण न हो।
-कलेक्टर रबी फसल के लिए यूरिया का अग्रिम भंडारण कर लें और लोगों को समय पर आवंटन कराएं। सभी कलेक्टर डबल लॉक से सिंगल लॉक में खाद को ले आयें।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह एसएन मिश्रा, प्रमुख सचिव सहकारिता अजीत केसरी, प्रमुख सचिव खाद्य नीलम संजीव राव, प्रमुख सचिव राजस्व मनीष रस्तोगी, स्वास्थ्य मिशन की संचालक छवि भारद्वाज, ग्वालियर संभाग कमिश्नर एमबी ओझा, चंबल संभाग कमिश्नर रेणु तिवारी, कलेक्टर अनुराग चौधरी सहित अन्य जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत सीइओ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।