scriptएमपी के 23 जिलों को भारी पड़ेगा ‘पश्चिमी विक्षोभ’, मेघगर्जन-ओलावृष्टि का अलर्ट | Western disturbance will be very heavy on 23 districts of MP | Patrika News
ग्वालियर

एमपी के 23 जिलों को भारी पड़ेगा ‘पश्चिमी विक्षोभ’, मेघगर्जन-ओलावृष्टि का अलर्ट

Western disturbance in MP: मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सीहोर, पन्ना, राजगढ़, सिंगरौला, रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम और ग्वालियर संभाग में बारिश की संभावना बनी हुई है।

ग्वालियरJan 26, 2025 / 04:00 pm

Astha Awasthi

Western disturbance

Western disturbance

Western disturbance in MP: एमपी के ग्वालियर में जम्मू-कश्मीर की बर्फीली हवा से शहर का मौसम बदल गया। इससे रात में सर्दी बढ़ गई और दिन में भी ठंडी हवा चलने से सर्दी का अहसास रहा। पिछले एक हफ्ते से शहर में दक्षिण पूर्वी हवा चल रही थी, इसकी वजह से तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया और सर्दी से राहत रही। लेकिन फिर से उत्तरी हवा चलना शुरू हुई है, यह हवा अपने साथ बर्फीली ठंडक लेकर आ रही है, जिससे रात में तापमान गिरा है। न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस से घटकर 7.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
तापमान में एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है। जबकि आसमान साफ रहने से दिन का तापमान बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन में न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार जताए हैं, इससे रात में सर्दी बढ़ेगी।
29 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ आने के बाद सर्दी में कमी आएगी। 1 से 4 फरवरी के बीच शहर सहित अंचल में बूंदाबांदी की संभावना है, इससे फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी।

ये भी पढ़ें: सरोगेसी के नियमों में बड़ा बदलाव, संतान सुख पाने के लिए सरकार ने दी बड़ी राहत

जेट स्ट्रीम हवा की गति बढ़ी

●हिमालय से मैदान की ओर से जेट स्ट्रीम हवा चल रही है। यह समुद्र तल से 12.5 किलोमीटर ऊपर है। इसकी गति 278 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस हवा की वजह से सर्दी बढ़ेगी।
● कोहरा छाने की संभावना नहीं है, क्योंकि हवा में नमी मौजूद नहीं है।

● रात का तापमान सामान्य से नीचे आ सकता है। इससे सर्दी बढ़ेगी।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

29 जनवरी से प्रदेश में एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके चलते प्रदेश के भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सीहोर, पन्ना, राजगढ़, सिंगरौला, रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम और ग्वालियर संभाग में बारिश की संभावना बनी हुई है।

Hindi News / Gwalior / एमपी के 23 जिलों को भारी पड़ेगा ‘पश्चिमी विक्षोभ’, मेघगर्जन-ओलावृष्टि का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो