scriptजमीन-आसमान तक पहरा, 10 मिनट महाराजबाडा, 1 घंटा जेयू में रहेंगे उपराष्ट्रपति | vice president in mp tomorrow 15 December guard from ground to sky gwalior news | Patrika News
ग्वालियर

जमीन-आसमान तक पहरा, 10 मिनट महाराजबाडा, 1 घंटा जेयू में रहेंगे उपराष्ट्रपति

Vice President MP Visit: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल शहर में, करीब 4 घंटे यहीं रहेंगे, एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा चाक-चौबंद, यहां जानें पूरा शेड्यूल और बदले रहेंगे ये रास्ते….

ग्वालियरDec 14, 2024 / 08:34 am

Sanjana Kumar

Vice President in mp
Vice President in MP: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को ग्वालियर आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति शहर में करीब 4 घंटे रहेंगे। इसलिए एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा को कसा गया है। उपराष्ट्रपति दोपहर 11 बजे विशेष विमान से विमानतल पर आएंगे। सबसे पहले उनका काफिला महाराज बाडे जाएगा।
यहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल मंगुभाई पटेल जियो साइंस म्यूजियम का शुभारंभ करेंगे। महाराज बाडे पर करीब 10 मिनट रुकने के बाद जीवाजी विश्वविद्यालय जाकर जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जेयू में उपराष्ट्रपति करीब एक घंटे रहेंगे। दोपहर को भोजन के लिए जय विलास पैलेस जाएंगे।

11 बजे आएंगे 2.45 बजे जाएंगे


दोपहर 11 बजे: उपराष्ट्रपति विशेष विमान से एयरपोर्ट आएंगे।
दोपहर 11.30 बजे: महाराज बाडा पहुंचेंगे। यहां जियो साइंस म्यूजियम का शुभारंभ करेंगे।
दोपहर 11.45 बजे : जीवाजी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे।
दोपहर 12.00 बजे: प्रतिमा का अनावरण करेंगे
दोपहर 12.15 बजे : अटल सभागार में पहुंचेंगे
दोपहर 12. 30 बजे: कुलपति स्वागत भाषण देंगे
दोपहर 12.45 बजे: राज्यपाल मंगुभाई पटेल उद्बोधन देंगे
दोपहर 1 .00 बजे: उपराष्ट्रपति का उदबोधन
दोपहर 1. 15 बजे : जयविलास पैलेस रवाना होंगे
दोपहर 2.15 बजे : जयविलास पैलेस से एयरपोर्ट रवाना होंगे
दोपहर 2.45 बजे : विमान से दिल्ली रवाना होंगे।


सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम


उपराष्ट्रपति के प्रवास की वजह से रविवार को शहर की सुरक्षा को कसा जाएगा। आईजी अरविंद सक्सेना की अगुवाई में दो डीआइजी, तीन कमांडेंट स्तर के अधिकारियों सहित 60 से ज्यादा राज्यपत्रित अधिकारी और करीब 700 जवान सुरक्षा में तैनात होंगे। वीआइपी विजिट में हर पहलू पर सुरक्षा को कसने के लिए पुलिस और इंटेलीजेंस के अधिकारियों ने उन सभी जगहों का फिर निरीक्षण किया जहां उपराष्ट्रपति को आना है।


घर से जल्दी निकलें परीक्षार्थी


रविवार को वीआइपी विजिट के अलावा पीएसपी की परीक्षा भी है। शहर के अंदर और आऊटर इलाकों में कई कॉलेज और स्कूल को परीक्षा का सेंटर बनाया गया है। उपराष्ट्रपति सुबह 11 बजे शहर में आएंगे। सुरक्षा का हवाला देकर पुलिस आधे घंटे पहले उनके रास्ते पर यातायात को रोकेगी। वही समय परीक्षार्थियों का पेपर देने का रहेगा। जाहिर है इससे परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ेगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है परीक्षार्थियों को असुविधा से बचने के लिए परीक्षा केंद्र जाने के लिए थोड़ा जल्दी निकलना पड़ेगा।


20 घंटे तक नो फ्लाई जोन रहेगा दो किलोमीटर का दायरा.. अपडेट


15 दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रवास को देखते हुए आसमान में भी सुरक्षा का घेरा कसा गया है। एसपी धर्मवीर सिंह ने इस दौरान महाराजपुरा विमानतल, महाराजबाडा पर जियो साइंस म्यूजियम, जीवाजी विश्वविद्यालय और जय विलास पैलेस के दो किलोमीटर का दायरे को नो फ्लाई करने का रखने दिया है। इस दौरान सुबह से रात तक 20 घंटे की अवधि में ड्रोन, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून या हवा में उडऩे वाले दूसरे उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे।


इन रास्तों से निकलेंगे उपराष्ट्रपति


15 दिसंबर को सुबह 11 बजे उपराष्ट्रपति का काफिला एयरफोर्स स्टेशन से एयरपोर्ट तिराहा से डीडीनगर, गोला का मंदिर चौराहा, महाराजागेट, सूर्यनमस्कार तिराहा, आकाशवाणी से नए आरओबी होकर एलआइसी तिराहा, बैजाताल, नदीगेट, ऊंटपुल, दौलतगंज होकर महाराज बाडा पहुंचेगा।

महाराजबाडे से उपराष्ट्रपति का काफिला सराफा बाजार, गश्त का ताजिया, राममंदिर, जिंसीपुल, इंदरगंज, नदीगेट, एलआइसी तिराहा, तानसेन तिराहे से सिटी सेंटर होकर वीसी बंगले के सामने से जीवाजी विश्वविद्यालय पहुंचेगा। फिर इसी रास्ते से उपराष्ट्रपति जय विलास पैलेस जाएंगे और वापसी में मोती महल, तानसेन तिराहा से आकाशवाणी तिराहा, सूर्यनमस्कार तिराहा, गोला का मंदिर चौराहा से दीनदयाल नगर होकर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेगे।

शहर में नहीं आएंगे भारी वाहन, 13 चौराहों पर डायवर्ट होगा ट्रैफिक


15 दिसंबर को उपराष्ट्रपति और सीएम डा. मोहन यादव के शहर प्रवास के दौरान यातायात व्यवस्था को बदला गया है। इस दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।
-वीआईपी के शहर में आने और जाने के दौरान मालनपुर से एयरपोर्ट तिराहा होकर वाहन शहर में नहीं आएंगे। इन वाहनों को लक्ष्मणगढ़ से बेहटा चौकी, बडागांव होकर आना पड़ेगा।


-थाटीपुर, मुरार के रास्ते गोला का मंदिर होकर वाहन मालनपुर नहीं जाएंगे, इन्हें 6 नंबर चौराहा, आर्मी एरिया से बडागांव, बेहटा चौकी होकर जाना पड़ेगा।

-गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, डबरा दतिया से शहर में आकर भिंड और मुरैना जाने वाले वाहन सिकरौदा तिराहा बाईपास से जाएंगे। इसी तरह मुरैना से निरावली के रास्ते शहर में आने वाले वाहनों को भी बाइपास से घूमकर आना पड़ेगा।

-उपराष्ट्रपति और सीएम विश्वविद्यालय जाएंगे उस दौरान ट्रैफिक अल्कापुरी से हाईकोर्ट रोड पर आने वाले वाहनों को अल्कापुरी तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह माधवनगर से आने वाले वाहनों को एजी पुल से बंसत विहार होकर मुरार, सिटी सेंटर थाटीपुर जाना पड़ेगा।
-उपराष्ट्रपति महाराजबाडा जाएंगे उस दौरान सिकंदर कंपू, महाराजबाडा होकर हनुमान चौराहा जाने के लिए वाहनों को पिछाडी ड्योढ़ी से गांधी गुलंबर होकर हनुमान चौराहा जाना पड़ेगा। हनुमान चौराहा से आने वाले वाहनों को नई सडक़, राममंदिर, इंदरगंज, दाल बाजार का फेरा लगाकर जाना पड़ेगा। इसी तरह नाकाचंद्रवनी से नया बाजार होकर आने वाले वाहन हुजरात कोतवाली से डायवर्ट होंगे।
-सीएम तानसेन समारोह में जाएंगे उस दौरान चार शहर का नाका से हजीरा होकर रेलवे स्टेशन, गोला का मंदिर और मुरार के लिए घोड़ा चौक, सिमको के रास्ते जाना पड़ेगा।

-सीएम तानसेन समारोह में रहेंगे उस दौरान हजीरा से किलागेट के रास्ते पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान हजीरा से सागर ताल, चार शहर का नाका, गोला का मंदिर जाने वाले वाहनों को चौहान क्रेन तिराहा से नए आरओबी होकर जाना पड़ेगा।

सीएम यादव जेयू, किला और तानसेन समारोह में आएंगे


रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दिल्ली रवाना होने के बाद मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव भी शहर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रविवार शाम 4 बजे सीएम डा.यादव जेयू के अटल सभागार में पहुंचेंगे यहां प्रदर्शनी का लोकार्पण करेंगे उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान सीएम छात्रों से संवाद भी करेंगे। जेयू के बाद सीएम किले पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे, फिर तानसेन समारोह में शामिल होंगे। सीएम के शहर प्रवास के दौरान भी सुरक्षा को कसा जाएगा।

Hindi News / Gwalior / जमीन-आसमान तक पहरा, 10 मिनट महाराजबाडा, 1 घंटा जेयू में रहेंगे उपराष्ट्रपति

ट्रेंडिंग वीडियो