शहर में रहने वाले व्यापारी पुत्र अंकुर सहगल,नमन अग्रवाल व चिराग मित्तल आपस में मित्र हैं और उन्होंने बच्चों की छुट्टियां होने पर शहर से बाहर परिवार सहित एंज्वाय करने का प्लान बनाया और कार से तीन दिन पूर्व शहर से रवाना हुए। ये लोग बुधवार की रात करीब १० बजे उज्जैन से शिवपुरी के लिए अपनी कार से रवाना हुए और रात दो बजे जब कार गुना जिले के बीनागंज चौकी अंतर्गत घोड़ापहाड़ पुल के पास से गुजर रही थी, तभी कार चला रहे युुवक को नींद का झोंका आ जाने से वाहन अनियंत्रित होकर रोड से उतरकर एक कच्चे मकान की छत पर जा फंसा।
घटना के दौरान तेज आवास सुनकर आसपास रहने वाले ग्रामीण सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार नीचे न गिर जाए इसके लिए ग्रामीणों ने कार के नीचे बल्ली लगाई और फिर घायलों को कार में से निकाला। इसके बाद पुलिस ने घायलों को गुना अस्पताल पहुंचाया। चूंकि तीनो परिवार संपन्न है इसलिए बड़ी संख्या में इनके परिजन व रिश्तेदार गुना अस्पताल में घायलों को हाल-चाल जानने पहुंचे।