ग्वालियर

सिंधिया खेमे को अपनों के टिकट काटने का फॉर्मूला मंजूर नहीं!

– बैठक में सिंधिया के नहीं आने ने कथित नाराजगी की अटकलों को बल दिया है- शिवराज ने नरेंद्र सिंह व पवैया से की मंत्रणा- सिंधिया खेमा हुआ ज्यादा चौकन्ना

ग्वालियरMay 21, 2023 / 02:59 pm

दीपेश तिवारी

,,

मध्यप्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव 2023 की तैयारियों के बीच भाजपा का एक खेमा नाराज दिख रहा है। दरअसल सिंधिया समर्थक विधायक जो ढाई साल पहले उपचुनाव में हार गए थे, उनका टिकट काटने के फार्मूले से ये खेमा खुश नहीं है। सूत्रों की मानें तो ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ सरकार का तख्तापलट कर शिवराज सरकार की वापसी में अहम भूमिका निभाने वाले अपने उन सभी समर्थक विधायकों के लिए 2023 के चुनाव में टिकट चाहते हैं, जो मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़कर उनके साथ भाजपा में आए थे। दरअसल प्रदेश में सत्तापक्ष की वीथिकाएं उस समय एकदम से गरमा गई जब पिछले दिनों राजधानी में चुनावी तैयारियों का खाका खींचने के लिए आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सिंधिया की अनुपस्थित दिखे। इससे सिंधिया की कथित नाराजगी की अटकलों को और बल मिला है।

वहीं इसी दौरान सिंधिया खेमा उस समय ज्यादा चौकन्ना हो गया जब ग्वालियर-चंबल की राजनीति में सिंधिया से दूरी रखने वाले केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के शिवराज सिंह के साथ एक ही कार में बैठक में पहुंचे।

ऐसे में यह खेमा कांग्रेस सरकार के तख्तापलट के दौर में भाजपा में शामिल होने वाले सभी विधायकों के चुनावी हितों की रक्षा के लिए लामबन्द हो गया है। ज्ञात हो कि उपचुनाव में मुन्नालाल गोयल,इमरती देवी, गिर्राज दण्डौतिया, रघुराज सिंह कंसाना, रणवीर जाटव जैसे सिंधिया समर्थक विधायक चुनाव में पराजित हो गए थे। इस कारण कांग्रेस छोडने के बाद इनकी विधायकी भी चली गई थी।

सिंधिया खेमे ने अपनी विधायकी व मंत्री पद गंवाने को प्रदेश में भाजपा सरकार की पुनस्र्थाापना के लिए अपनी कुर्बानी के रूप में बताया था। भले ही इसके बाद शिवराज सरकार ने इन सभी पराजित विधायकों को निगम-बोडों का अध्यक्ष बनाकर मंत्री का दर्जा देते हुए पार्टी व सरकार के प्रति उनके योगदान का प्रतिसाद देने की कोशिश की, लेकिन इन सभी पराजित विधायकों का मानना है कि निगम बोर्ड का अध्यक्ष बनाने मात्र से 2023 के विधानसभा चुनाव में टिकट पर उनका दावा खत्म नहीं हो जाता है।

इस पूरे मामले में सबसे खास बात यह है कि इन सभी पूर्व विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव लडने को तैयारियां भी तेज कर दी हैं। वहीं भाजपा द्वारा इन दिनों चलाए जा रहे बूथ संपर्क अभियान में भी ये नेता अपनी सक्रियता का अहसास करा रहे हैं।

अपुष्ट सूत्रों की मानें तो भाजपा के नीति निर्धारकों के पास इस तरह की सूचनाएं भी पहुंची हैं कि भाजपा का टिकट न मिलने की परिस्थितियां निर्मित होने पर इनमें से कुछेक पूर्व विधायक तीसरी ताकत वाले आम आदमी और बसपा जैसी पार्टियों में भी अपने संपर्क सूूत्र विकसित कर रहे हैं।
राजनीतिक जमीन पर पकड़ मजबूती के लिए तीन दिन का दौरा-
इसी राजनीतिक सरगर्मी के बीच सिंधिया आज रविवार से तीन दिन के लिए ग्वालियर व अपने पारंपरिक संसदीय क्षेत्र शिवपुरी-गुना में डेरा डालने जा रहे हैं। इन तीन दिनों में वे ग्वालियर के अलावा नरवर, दिनारा, कोलारस, अशोकनगर, मुंगावली आदि जगह जाएंगे और ग्वालियर, शिवपुरी व गुना में अपने समर्थकों से मिलेंगे। ऐसे में सियासी तौर पर सिंधिया के इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, राजनीति के जानकारों की मानें तो सिंधिया भविष्य की चुनौतियों के चलते अपनी पुरानी राजनीतिक जमीन पर पकड़ मजबूत बनाए रखना चाहते हैं।
सिंधिया का ट्विटर अकाउंट फिर से चर्चा में –
वहीं इन सब चर्चाओं से इतर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कथित तौर पर अपने ट्विटर अकाउंट से बीजेपी हटा दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी की जगह अब उन्होंने अपने अकाउंट पर पब्लिक सर्वेट लिखा है। जिसके बाद से ही प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई, दरअसल मप्र युवक कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडेल का इस्तेमाल कर ट्वीट किया कि सिंधिया ने अपने ट्विटर बायो से बीजेपी हटा दिया है।
jm_scindia.png

हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि सिंधिया ने अपने प्रोफाइल में कभी बीजेपी जोड़ा ही नहीं था, वहीं सिंधिया खेमे की ओर से दलील दी जा रही है कि कई केंद्रीय मंत्री अपने ट्विटर प्रोफाइल के बायो में पार्टी का नाम नहीं लिखते है, जैसे गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव या केंद्रीय मंत्री अश्विनी चैबे व अन्य किसी ने भी पार्टी का जिक्र अपने ट्विटर के बायो में नहीं किया है.

किसने क्या कहा…
सिंधिया को कांग्रेस ने सब कुछ दिया, जब वेे कांग्रेस के नहीं हो सके तो भाजपा के क्या होंगे। उन्होंने जिन परिस्थितियों में कांग्रेस की सरकार गिराई, वह राजनीति का काला अध्याय है। ढाई वर्ष पूर्व उन्होंने राजनीति में आगे बढने का जो रास्ता चुना, उसकी परिणति का अनुमान लगाया जा सकता है।
– लाखन सिंह यादव, विधायक व पूर्व मंत्री, कांग्रेस

चुनावी माहौल में कई तरह की अफवाहें उडाई जाती हैं एवं असत्य तथ्यों पर आधारित अटकलें लगाई जाती हैं। आज विपक्षी खेमे से सिंधिया को लेकर जो दावे प्रतिदावे किए जा रहे हैं, उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये चुनावी प्रोपेगंडे का हिस्सा है।
– डॉ. केशव पांडे, सिंधिया परिवार से जुड़े विश्लेषक

MP का किंगमेकर : सियासी घमासान के बीच मप्र के 64 सालों के इतिहास में सिंधिया राजवंश की भूमिका

= जूनियर सिंधिया की राजनीति में आने की तैयारी! साध्वी ऋतंभरा से लिया आशीर्वाद

1.png
भाजपा से 6 नेता निष्कासित- सिंधिया की नाराजगी बनी कारण

सिंधिया महल के गेट पर लगाया ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ का पोस्टर

2.png
– सिंधिया ने आखिर ऐसा क्या कह दिया कि पूर्व विधायक इमरती देवी के बहने लगे आंसू, देखें वीडियाे में
चुनाव से पहले सिंधिया-तोमर के दौरों ने राजनीतिक हलके में बढ़ाई गर्माहट

3.png
यहां देखें कांग्रेस छोड़ने वालों की लिस्ट – सिंधिया के क्षेत्र सहित मप्र के कई जिलों में आई इस्तीफों की बाढ़
सिंधिया का बड़ा बयान, बोले: मेरे परिवार से राजनीति में एक समय में एक ही सदस्य रहेगा

4.png
MP में सत्ता परिवर्तन की कवायद: ग्वालियर महल की ऐसे समझें सक्रियता

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर किए सिंह के हमले से सियासी पारे में आया उछाल, गरमाई सूबे की सियासत

5.png
रॉयल फैमली की दीपावली: सिंधिया स्टेट में यहां महीने भर चलता था सेलीब्रेशन

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में जमीन पर बैठकर सुनी पीडि़तों की बात, कार्रवाई का दिलाया भरोसा

6.png
सिंधिया की कांग्रेस से दूरी! और सिंधिया परिवार से जुड़े कुछ खास राज क्या आप जानते हैं?
सिंधिया के महल की सुरक्षा में हुआ बड़ा बदलाव, अब ऐसे होगी जयविलास पैलेस की निगरानी

Hindi News / Gwalior / सिंधिया खेमे को अपनों के टिकट काटने का फॉर्मूला मंजूर नहीं!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.