scriptMP News:  हो सकता है जासूसी कनेक्शन ! बांग्लादेश बार्डर के पास मिल गईं लापता लेडी कांस्टेबल | There could be an espionage connection! Missing lady constable found near Bangladesh border | Patrika News
ग्वालियर

MP News:  हो सकता है जासूसी कनेक्शन ! बांग्लादेश बार्डर के पास मिल गईं लापता लेडी कांस्टेबल

Gwalior 2 female constables missing: ग्वालियर जिले के टेकनपुर में बीएसएफ अकादमी से गायब दो महिला आरक्षक बांग्लादेश बार्डर के पास मुर्शीदाबाद में मिल गई हैं।

ग्वालियरJul 12, 2024 / 09:54 am

Astha Awasthi

female constables missing

female constables missing

Gwalior 2 female constables missing: ग्वालियर जिले के टेकनपुर बीएसएफ अकादमी से 35 दिन से पहले संदिग्ध हालात में लापता हुईं महिला आरक्षक शहाना खातून और आकांक्षा निखर दोनों बांग्लादेश बार्डर के पास मुर्शीदाबाद में मिल गई हैं। दोनों से बीएसएफ की टीम पूछताछ कर रहे हैं।
उधर दोनों महिला आरक्षकों को हिरासत में लेने के लिए बिलौआ पुलिस की टीम भी मुर्शिदाबाद में डेरा जमाए है। लेकिन बार्डर पर फायरिंग में बांग्लादेशी की मौत की वजह से बीएसएफ अफसरों को घटना स्थल पर जाना पड़ा है इसलिए दोनों महिला आरक्षकों पुलिस के हवाले करने की कार्रवाई देर रात तक नहीं हो सकी है।
ये भी पढ़ें: Divyanka Tripathi: फोड़ डाले कार के कांच….इटली में TV एक्ट्रेस के साथ लूट, भारत लौटने के लिए मदद की गुहार

6 जून की सुबह संदिग्ध हालात में लापता

बीएसएफ अकादमी की एसटीसी विंग में पदस्थ आरक्षक शहाना खातून निवासी मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) और आकांक्षा निखर निवासी जबलपुर 6 जून की सुबह संदिग्ध हालात में लापता हो गई थीं। दोनों को हवाई पट्टी से बीएसएफ अकादमी के दफ्तर भेजा गया था। लेकिन शहाना और आकांक्षा वहां नहीं पहुंची थीं।
शहाना और आकांक्षा दोनों अपने मोबाइल भी अकादमी में छोड़ गई थीं। दोनों महिला आरक्षकों के लापता होने के पीछे कई कयास लगाए जा रहे थे। कुछ घंटे बाद दोनों की लोकेशन मुर्शिदाबाद में मिली थी। दोनों की तलाश में बीएसएफ और बिलौआ पुलिस की टीम यहां डेरा जमाए थीं।

घर से परेशान होने का हवाला

शहाना और आकांक्षा से बीएसएफ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। पता चला है कि दोनों घरेलू बातों से तंग आकर अकादमी से जाना बताया है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि आकांक्षा के पिता ने जबलपुर से आकर उसकी गुमशुदगी की शिकायत की थी। इसमें उन्होंने बेटी को बंधक बनाने का आरोप सहकर्मी शहाना पर लगाया था।

Hindi News / Gwalior / MP News:  हो सकता है जासूसी कनेक्शन ! बांग्लादेश बार्डर के पास मिल गईं लापता लेडी कांस्टेबल

ट्रेंडिंग वीडियो