रकम करीब 5 से 7 लाख रुपए बताई
शिवाजी नगर (कंपू) निवासी नेहा शर्मा के साथ सोमवार शाम को कस्तूरबा चौराहे (कंपू) पर ठगी हो गई। नेहा के पति सुनील शर्मा एक हजार बिस्तर अस्पताल (जेएएच) में सिक्योरिटी गार्ड हैं। नेहा ने पुलिस को बताया सोमवार को गिरगांव (महाराजपुरा) में महादेव के दर्शन करने गई थीं। बस से रोडवेज बस स्टैंड आईं, फिर टेंपो से कंपू पहुंचीं। यहां उतरते ही अनजान युवक (19) रोता हुआ आया। उनसे बोला झांसी जाना है, न तो उसे रास्ता पता है न किराए के लिए पैसा है। उसने एक लिफाफा दिखाकर कहा रास्ते में यह पड़ा मिला है। इसी दौरान एक और युवक उनके पास आ गया। उसने बिना पूछे लडक़े के हाथ से लिफाफा लेकर उसे खोलकर कहा इसमें तो नोटों की गड्डियां हैं और रकम करीब 5 से 7 लाख रुपए बताई।
ये भी पढ़ें: इंदौर- देवास रोड में बनेगा फोरलेन, सिंहस्थ-2028 में कर सकेंगे आना-जाना जमानत के तौर पर मांग लिए गहने
टीआई अमित शर्मा ने बताया नेहा शर्मा को लिफाफा थमाकर ठग ने कहा उसे झांसी जाना है। लिफाफे को नेहा उसके मालिक तक पहुंचा दे। उनकी बातों में आकर नेहा राजी भी हो गई। फिर ठग पैंतरे पर आ गए लिफाफा थमाकर नेहा से कहा बिना पहचान के उन्हें इतना पैसा नहीं दे सकते। जमानत के तौर पर दोनों ने नेहा के गले से सोने की चेन और कान के टॉप्स उतरवा लिए। झांसी जाने के लिए पैसों की जरूरत बताकर लिफाफे से 500 रुपए का नोट निकालकर दिया और चले गए। मंगलवार को नेहा ने थाने आकर शिकायत की। उनका कहना है ठग करीब 1.25 लाख कीमत के गहने ले गए।
कागज की गड्डियां निकलीं
टीआई शर्मा ने बताया नेहा ने घर आकर लिफाफा खोला तो उसमें नोटों के आकार के कटे रददी कागज की गड्डियां निकलीं। ठगे जाने का एहसास होने पर नेहा दोनों ठगों को तलाशने कस्तूरबा चौराहे पर पहुंची लेकिन दोनों बदमाश गायब हो चुके थे।