scriptदस नए सब स्टेशन बनेंगे, रिंग मेन सिस्टम से जुड़ेंगे | Ten new substations will be built, will be connected to ring main syst | Patrika News
ग्वालियर

दस नए सब स्टेशन बनेंगे, रिंग मेन सिस्टम से जुड़ेंगे

15 करोड़ होंगे खर्च… बिजली कंपनी आरडीएसएस योजना के तहत बनाएगी सब स्टेशन

ग्वालियरMar 23, 2023 / 06:53 pm

Rahul Thakur

दस नए सब स्टेशन बनेंगे, रिंग मेन सिस्टम से जुड़ेंगे

दस नए सब स्टेशन बनेंगे, रिंग मेन सिस्टम से जुड़ेंगे

ग्वालियर. ग्वालियर शहर में बिजली के 10 नए सब स्टेशन बनेंगे। पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना (आरडीएसएस) के तहत दूसरे फेज में करीब 15 करोड़ रुपए की लागत से यह सब स्टेशन तैयार होंगे। भोपाल और इंदौर के बाद ग्वालियर शहर के पांच 132केवी उपकेन्द्रों को आपस में ङ्क्षरग मेन सिस्टम के तहत जोड़ा जाएगा, जिस पर करीब 150 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा चार अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर और 29 पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जाएगी। इस कामों का प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेज दिया गया है।
यहां बनेंगे ये सब-स्टेशन
ग्वालियर शहर में इन 10 सब-स्टेशन की जगह चिह्नित कर ली गई है। ये सब-स्टेशन अजयपुर, एबी रोड, गोशाला, वीपी सिटी, सिंहपुर रोड, रजिस्ट्रार कार्यालय, घुरैया मार्केट, मरघट रोड, सिरोल गांव और शिन्दे की छावनी क्षेत्र में बनेंगे। ग्वालियर शहर में वर्तमान में 58 सब-स्टेशन है और 11 नए सब स्टेशन बनने के बाद इनकी संख्या 69 हो जाएगी। इन सब स्टेशन के बनने के बाद 33केवी लाइन पर लोड और तारों की लंबाई भी कम होगी। पहले फेस में एक सब स्टेशन तारागंज में बन रहा है।
132 केवी उपकेन्द्र जुड़ेंगे रिंग मेन सिस्टम से
ग्वालियर शहर के पांच 132केवी के उपकेन्द्र को रिंग मेन सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इस काम में करीब 150 करोड़ रुपए खर्च होंगे। महलगांव, मोतीझील, शर्मा फार्म मुरार, तिघरा और रामसिया सरकार में बिजली कंपनी के 132केवी के उपकेन्द्र हैं। इन उपकेन्द्र को आसपास में ङ्क्षरग मेन सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा, जिससे कभी एक उपकेन्द्र की लाइन में फॉल्ट आता है तो दूसरे उपकेन्द्र से बिजली सप्लाई दी जा सकेगी। अभी इन उपकेन्द्र के लाइन में फॉल्ट आता है तो उसको सुधारने में काफी समय लगाता है और बिजली काफी समय के लिए गुल रहती है। रिंग मेन सिस्टम बनने के बाद इन परेशानियों से राहत मिल जाएगी। यह काम पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र सुधार योजना के तहत किया जा रहा है।
प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया गया है
प्रदेश में भोपाल और इंदौर के बाद ग्वालियर के 132केवी के उपकेन्द्रों को ङ्क्षरग मेन सिस्टम के तहत जोड़ा जाएगा। यह सिस्टम तैयार होने के बाद इन उपकेन्द्रों से निकली 33केवी की लाइनों में फॉल्ट आने के बाद तत्काल दूसरे उपकेन्द्र से सप्लाई शुरू कर दी जाएगी और उपभोक्ताओं को लाइट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आरडीएसएस के तहत इस काम का प्रस्ताव भी मुख्यालय भेज दिया गया है।
नितिन मांगलिक, महाप्रबंधक शहर वृत्त ग्वालियर, बिजली कंपनी

Hindi News / Gwalior / दस नए सब स्टेशन बनेंगे, रिंग मेन सिस्टम से जुड़ेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो