छात्र ने अपने घर जाकर पिता से शिकायत की। छात्र अपने पिता बबली रजक को साथ लेकर विद्यालय पहुंचा। पिता-पुत्र ने स्कूल में शिक्षक से झगड़ा करते हुए उस पर लाठी व चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में शिक्षक प्रागीलाल मौर्य लहूलुहान होकर जख्मी हो गया। घटना की जानकारी जब अतिथि शिक्षक के बड़े भाई अमृतलाल मौर्य को लगी तो उन्होंने तत्काल खोड़ पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर पुलिस भी तुरंत स्कूल पर पहुंची तथा मामले को संज्ञान में लेकर घायल शिक्षक को उपचार के लिए तत्काल खोड़ अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने घायल शिक्षक के बड़े भाई की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल अतिथि शिक्षक का कहना है कि छात्र सोमवार को 10वीं की परीक्षा में नकल कर रहा था, जिसे रोकने पर छात्र कॉपी फेंक कर अपने पिता को साथ लेकर विद्यालय आया तथा दोनों ने मुझ पर लाठी व चाकू से हमला कर दिया।