पढ़ें ये खास खबर- कोरोना से बचाव : इन 3 चीजों को मिलाकर घर पर ही बना सकते हैं हैंड सैनिटाइजर, जानिए तरीका
11 सरकारी वकीलों को हटाकर की गईं 8 नियुक्तियां
रविवार काे जारी सूची के मुताबिक, 11 सरकारी वकीलों काे हटाकर उनकी जगह आठ नई नियुक्तियां की गई हैं। जिन सरकारी वकीलाें काे हटाया गया है, उनकी नियुक्तियां 31 जनवरी 2019 काे एक साल के लिए की गई थीं। हालांकि, इनका कार्यकाल जनवरी 2020 में ही पूरा हो चुका था, लेकिन इनका कार्यकाल पहले एक महीने के लिए और फिर 15 दिन के लिए बढ़ाया गया था। नई नियुक्तियाें के साथ ही, ग्वालियर महाधिवक्ता कार्यालय में सरकारी वकीलाें के 40 में से 29 पद भरे गए हैं। यहां अब भी 11 पद खाली हैं। हालांकि, मौजूदा समय में की गई सभी नई नियुक्तियां भी एक साल के लिए ही की गई हैं।
पढ़ें ये खास खबर- कोरोना से संबंधित जानकारी पाने के लिए इन हेल्पलाइन नंबर पर लगाए फोन, सभी सिनेमा और स्कूल-कॉलेज बंद
इन वकीलों को मिला प्रभार
इस्माइल खां पठान, विनोद शर्मा, गिरीश श्रीवास्तव, ज्ञान सिंह यादव, राहुल सिंह कुशवाह, मृदुला जुत्शी, रामकुमार द्विवेदी (उप-शासकीय अधिवक्ता) और विमल त्रिपाठी (उप-शासकीय अधिवक्ता) को जिम्मेदारी सौंपी गई है।