scriptआ गया साल 2025 का छुट्टी कैलेंडर, गर्मी की छुट्टी ‘जून’ की जगह ‘मई’ में | 2025 Holiday Calendar: There will be 26 holidays in the year 2025 | Patrika News
ग्वालियर

आ गया साल 2025 का छुट्टी कैलेंडर, गर्मी की छुट्टी ‘जून’ की जगह ‘मई’ में

Holiday Calendar: 2025 में तीज, त्योहार, रविवार, शनिवार की छुट्टियों को हटा दिया जाए 210 कोर्ट का वर्किंग डे होगा।

ग्वालियरDec 27, 2024 / 01:44 pm

Astha Awasthi

Holiday Calendar

Holiday Calendar

Holiday Calendar: हाईकोर्ट ने 2025 की छुट्टी व वर्किंग डे का कैलेंडर जारी किया है। तीज, त्योहार की 26 छुट्टियां रहेंगी। इस बार गर्मियों की छुट्टी जून की जगह मई में शुरू होंगी। हाईकोर्ट में 21 मई से 15 जून के बीच अवकाश रहेगा। 2024 में गर्मी का अवकाश 1 जून से शुरू हुआ था। 2025 में तीज, त्योहार, रविवार, शनिवार की छुट्टियों को हटा दिया जाए 210 कोर्ट का वर्किंग डे होगा।
हाईकोर्ट की रजिस्ट्री शनिवार को खुलेगी। दरअसल हाईकोर्ट ने 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। कोर्ट के सबसे ज्यादा वर्किंग डे जुलाई में है। जुलाई में 23 दिन कोर्ट खुलेगा। मई व जून में वर्किंग डे कम है, क्योंकि इस दौरान गर्मी का अवकाश रहेगा।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी- 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल, बच्चों-टीचर्स दोनों की रहेगी छुट्टी


तीज-त्योहार के छह अवकाश हो गए कम

-2024 में तीज-त्योहार, जयंती के 32 अवकाश थे, लेकिन इस बार कुछ त्योहार रविवार व शनिवार को पड़ रहे हैं। जैसे कि 26 जनवरी रविवार को है।
-26 जनवरी का अवकाश कम हुआ है। 2025 में तीज-त्योहार के 6 अवकाश कम हुए हैं। तीज व त्योहार के 26 अवकाश मिलेंगे।

-हाईकोर्ट में तीन शनिवार को वर्किंग डे रखा गया है। बैंच मामलों की सुनवाई करेगी।
-2025 में ग्रीष्मकालीन अवकाश के 25 दिन रहेंगे।

Hindi News / Gwalior / आ गया साल 2025 का छुट्टी कैलेंडर, गर्मी की छुट्टी ‘जून’ की जगह ‘मई’ में

ट्रेंडिंग वीडियो