scriptVaishno devi: वैष्णो देवी जाने के लिए 12 दिन तक चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, ये रहेगी टाइमिंग | Superfast special train will run for 12 days for those going to Vaishno Devi | Patrika News
ग्वालियर

Vaishno devi: वैष्णो देवी जाने के लिए 12 दिन तक चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, ये रहेगी टाइमिंग

Vaishno devi train timings: स्पेशल ट्रेन 29 जून से 10 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को डॉ. अंबेडकर नगर से सुबह 10.30 बजे चलेगी जो रात्रि 10 बजे ग्वालियर व अगले दिन शाम 4 बजे कटरा पहुंचेगी।

ग्वालियरJun 27, 2024 / 11:04 am

Ashtha Awasthi

Vaishno devi train

Vaishno devi train

Vaishno devi train: पश्चिम रेलवे के रतलाम रेलमंडल ने डॉ. अंबेडकर नगर महू से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के लिए सप्ताह में तीन दिन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन स्पेशल किराए के साथ चलाई जाएगी और इसकी बुकिंग भी शुरू हो रही है।
रेलवे ने डॉ. अंबेडकर नगर से श्री माता वैष्णोदेवी कटरा के बीच ट्रेन 09321/09322 डॉ. अंबेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा, त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 12 फेरे लगाएगी।

ये रहेगी ट्रेन की टाइमिंग (vaishno devi train timings)

ट्रेन 09321, डॉ. अंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन 29 जून से 10 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को डॉ. अंबेडकर नगर से सुबह 10.30 बजे चलेगी जो रात्रि 10 बजे ग्वालियर व अगले दिन शाम 4 बजे कटरा पहुंचेगी। ट्रेन 09322, श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. अंबेडकरनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, 30 जून से 11 जुलाई तक श्री माता वैष्णोदेवी कटरा से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को वैष्णोदेवी कटरा से रात 9 बजकर 40 मिनट पर निकलेगी जो दूसरे दिन दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर ग्वालियर व रात्रि 23.50 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: मोहन सरकार का बड़ा ऐलान, अंत्येष्टि के लिए मिलेंगे 10 हजार रुपए, टोल-नाकों पर मिलेगी छूट

यहां रुकेगी ट्रेन

दोनों स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 33 स्टेशनों पर रुकेंगी। जिसमें इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंज बसौदा, बीना, ललितपुर, बबीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, कठुआ, जम्मूतवी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) स्टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं अनारक्षित सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

Hindi News/ Gwalior / Vaishno devi: वैष्णो देवी जाने के लिए 12 दिन तक चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, ये रहेगी टाइमिंग

ट्रेंडिंग वीडियो