scriptहाईकोर्ट का अनोखा फैसला : 2 महीने तक सोशल मीडिया से दूर रहने की शर्त पर छात्र को दी जमानत | Student granted bail condition staying from social media for 2 months | Patrika News
ग्वालियर

हाईकोर्ट का अनोखा फैसला : 2 महीने तक सोशल मीडिया से दूर रहने की शर्त पर छात्र को दी जमानत

अदालत ने सोशल मीडिया से दो महीने तक दूर रहने की शर्त पर मंजूर की छात्र की जमानत।

ग्वालियरAug 09, 2020 / 03:19 pm

Faiz

news

हाईकोर्ट का अनोखा फैसला : 2 महीने तक सोशल मीडिया से दूर रहने की शर्त पर छात्र को दी जमानत

ग्वालियर/ मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ ने एक मामले को लेकर 18 वर्षीय छात्र को अनोखी शर्त मानने पर जमानत पर रिहा किया है। कोर्ट ने फैसला लिया है कि, छात्र आगामी दो महीनों तक सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखेगा। इस दौरान वो सिर्फ अपनी बढ़ाई पर ही ध्यान देगा। छात्र द्वारा शर्त मानने पर ही कोर्ट ने उसे जमानत दी है।

 

पढ़ें ये खास खबर- MP Corona Update : 38157 पहुंचा प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 977 मरीजों ने गवाई जान


हर महीने थाने में जमा करनी होगी डिजिटल डिटॉक्सिफिकेशन रिपोर्ट

ग्वालियर खंडपीठ के न्यायमूर्ति आनंद पाठक की एकल पीठ में ये फैसला लिया गया कि, कृषि विज्ञान के छात्र हरेन्द्र त्यागी की जमानत का आवेदन स्वीकार करते हुए कहा, अदालत ने छात्र को दो महीने तक सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखने और हर महीने डिजिटल डिटॉक्सिफिकेशन की रिपोर्ट थाने में देने को कहा। अदालत ने शर्त रखी है कि, अगर छात्र इसमें असफल रहता है तो उसकी जमानत निरस्त कर दी जाएगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- अगले तीन सालों में आत्मनिर्भर होगा मध्य प्रदेश, सीएम शिवराज ने सेट किया लक्ष्य


इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ था छात्र पर केस

अदालत द्वारा ये फैसला छात्र की प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) की पढ़ाई पूरी करने के लिए दिया गया है। छात्र के वकील सुशांत तिवारी ने बताया कि, भिंड जिले के रहने वाले त्यागी के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है। त्यागी के खिलाफ भादवि 323 (मारपीट) धारा 294 (अश्लील हरकतें, गाने), धारा 506 (आपराधिक धमकी) तथा अन्य संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

 

पढ़ें ये खास खबर- जल्द ही बंद हो जाएंगे मध्य प्रदेश में 13 हज़ार सरकारी स्कूल, जानिए कारण


दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद लिया फैसला

तिवारी के मुताबिक, उनका मुवक्किल 24 जून से कारावास में है तथा कोविड-19 महामारी के चुनौती पूर्ण समय को देखते हुए उसके मामले में सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाना चाहिए। दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद न्यायमूर्ति पाठक ने त्यागी को कुछ शर्तों के साथ जमानत देने का फैसला लिया। इसके अलावा त्यागी को जमानत पर रिहा करने के लिये निचली अदालत में 50,000 रुपये के निजी मुचलके के साथ एक सॉल्वेंट जमानत देने का भी निर्देश दिया है।

Hindi News / Gwalior / हाईकोर्ट का अनोखा फैसला : 2 महीने तक सोशल मीडिया से दूर रहने की शर्त पर छात्र को दी जमानत

ट्रेंडिंग वीडियो