scriptपीताम्बरा पीठ पहुंचे खेल मंत्री जीतू पटवारी, CM को लेकर कही ये बड़ी बात | sports minister jeetu patwari at potambara peeth datia | Patrika News
ग्वालियर

पीताम्बरा पीठ पहुंचे खेल मंत्री जीतू पटवारी, CM को लेकर कही ये बड़ी बात

sports minister jeetu patwari at potambara peeth datia : डॉ. गोविंद सिंह ने कहा, काशी महाकाल एक्सप्रेस में महाकाल की सीट आरक्षित करना अच्छा कदम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धन्यवाद के पात्र हैं।

ग्वालियरFeb 18, 2020 / 10:20 am

Gaurav Sen

sports minister jeetu patwari at potambara peeth datia

sports minister jeetu patwari at potambara peeth datia

दतिया. प्रदेश के सामान्य प्रशासन, सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह व उच्च शिक्षा व खेल एवं युवक कल्याण मंत्री जीतू पटवारी सोमवार सुबह हेलीकॉप्टर से दतिया आए। मंत्रियों ने मां बगलामुखी व प्राचीन वन खंडेश्वर के दर्शन किए।

डॉ. गोविंद सिंह ने कहा, काशी महाकाल एक्सप्रेस में महाकाल की सीट आरक्षित करना अच्छा कदम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धन्यवाद के पात्र हैं। मंत्री पटवारी ने कहा, हम सभी प्रदेश को समृद्ध राज्य बनाना चाहते हैं। प्रदेश के सीएम कमलनाथ व टीम काम कर रही है उससे जल्द ही प्रदेश देश में पहले नंबर पर पहुंच जाएगा। दोनों मंत्रियों का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मंत्री के साथ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक कुणाल चौधरी, जिला स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

पटवारी ने स्टेडियम परिसर का भ्रमण किया उनका परिसर के बाहर खिलडिय़ों ने स्वागत किया। पटवारी ने कहा हमारी सरकार खिलाडिय़ों के हित का पूरा ध्यान रखेगी। कलेक्टर रोहित सिंह, एसडीएम वीरेन्द्र बघेेल, तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी मौजूद थे। शा. पीजी कॉलेज में समस्याओं को लेकर शिशुपाल यादव व नीरज की अगुवाई में ज्ञापन दिया।

यह भी पढ़ें

नियमों को ताक पर रख कर करवाया जा रहा छात्रावास का संचालन,नोटिस जारी

 

कॉलेज में एमए व बीएससी कोर्स शुरू कराया जाए

इंदरगढ़, दतिया से लहार की ओर जाते वक्त मंत्री का इंदरगढ़ के ग्वालियर रोड पर शा.महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एमएल दीक्षित व स्टाफ ने मंत्री पटवारी का स्वागत किया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने ज्ञापन सौंपा। मांग की गई कि कॉलेज में एमए व बीएससी कोर्स शुरू कराए जाएं। इस दौरान एनएसयूआई के जिला सचिव रवि यादव, श्याम सोनी, विशाल साहू, जयदीप नामदेव, शीतल पांचाल मौजूद थे। डॉ गोविंद सिंह का स्वागत भी किया। स्वागत करने वालों में विनोद यादव, सोनू यादव, मनोज दुबे आदि थे।

यह भी पढ़ें

जहां कर रहे थे दाल साफ का काम, वहां ऐसी गंदगी कि दाल खाना भूल जाएं

sports minister jeetu patwari at potambara peeth datia

शीतला बाजार में पार्टी के जिला महासचिव सोहिल पठान, सोनू चौहान, दीपक खटीक, प्रताप कुशवाहा चंदूपाठक, नगर पालिका के सामने कोक सिंह पटेल ,दीपक भदकारिया, छोटे खान ने स्वागत किया। दतिया से लहार की जाने पर मंत्रियों के स्वागत की तैयारी की गई थी। जब मंत्री मौके पर पहुंचे और माला लेकर हुजूम उमड़ा तो कैबिनेट मंत्री पटवारी ने केवल एक पदाधिकारी की माला पहनी।

Hindi News / Gwalior / पीताम्बरा पीठ पहुंचे खेल मंत्री जीतू पटवारी, CM को लेकर कही ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो