अब 25 सीटर बसें आईं
शहर में ट्रैफिक की वजह से सही ढंग से बसों का संचालन नहीं हो पा रहा था। दरअसल जो सिटी बस 32 सीटर थीं उसकी लंबाई 9 मीटर की थी जिसके कारण चौराहों और तिराहों पर टर्न लेते समय भी समस्या हो रही थी। जिसे देखते हुए स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने ऑपरेटर से बसों का साइज कम करने के लिए कहा था। जिसके चलते बसों की लंबाई 9 मीटर से हटाकर 6.5 मीटर कर दी है और सीट की संख्या भी 25 रह गई है। हाल ही में जो 7 नई बसें आई हैं वह 25 सीटर ही हैं।
लंबाई कम होने से नहीं आएगी समस्या
सिटी बस ट्रैफिक के कारण जाम में फंस रही थीं, इसलिए इसकी लंबाई कम की है। पहले 32 सीट की बस थी जो कि अब 25 सीट की है। इसकी लंबाई कम है जिससे पहले जैसी समस्या नहीं हो रही है।
महीप तेजस्वी, सीईओ स्मार्ट सिटी