ग्वालियर सहित प्रदेशभर से चुने गए शिक्षक पेपर तैयार करने में जुटे हैं। बोर्ड परीक्षा में गोपनीयता का विशेष ध्यान रखते हुए पेपर बनाने की विशेष व्यवस्था की गई है। बता दें कि इस बार ग्वालियर जिले से बोर्ड परीक्षा में लगभग 55 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे, जबकि प्रदेशभर से 17 से 18 लाख परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं।
फरवरी में शुरू होंगी परीक्षाएं
बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी-2025 के अंत में शुरू होंगी। बोर्ड की ओर से हर विषय के चार-चार सेट तैयार करवाए जा रहे हैं। साथ ही हर बार की तरह इस बार भी सभी सेट में एक जैसे ही प्रश्न रहेंगे, लेकिन इनके क्रम अलग-अलग रहेंगे, जिससे नकल नहीं हो सके। ये भी पढ़ें: इंदौर- देवास रोड में बनेगा फोरलेन, सिंहस्थ-2028 में कर सकेंगे आना-जाना पेपर तैयार करने में लगे हैं 650 शिक्षक
बोर्ड परीक्षाओं के पेपर तैयार होने के बाद उन्हें पूरी गोपनीयता के साथ प्रिंट होने के लिए भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि पेपर तैयार करने के लिए प्रदेश के लगभग 650 शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पेपर की गोपनीयता बनी रहे, इसके लिए पेपर कक्ष में संबंधित शिक्षक अपने साथ पेन, कागज, कॉपी, मोबाइल व इलेक्ट्रिक डिवाइस सहित अन्य कोई भी दस्तावेज नहीं ले जा सकते हैं। सीसीटीवी कैमरे से शिक्षकों पर नजर रखी जा रही है।