आपको बता दें कि, संविधान बचाने के संकल्प की थीम पर बना वैवाहिक आमंत्रण पत्र पूरी तरह नारों से भरा हुआ है। आमंत्रण पत्र में ये भी कहा गया है कि, शादी समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को संविधान की रक्षा का संकल्प दिलाने के साथ साथ संविधान की प्रति भेंट की जाएगी। 5 फरवरी को होने वाले इस विवाह समारोह में प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- आधी रात को युवक को गिरफ्तार करने पहुंची NIA और STF की टीम, लोगों ने किडनैपर समझकर किया पथराव
शादी समारोह में दिलाया जाएगा संविधान की रक्षा का संकल्प
कभी बसपा सुप्रीमो कांशीराम के निकट सहयोगी रहे इंजीनियर फूलसिंह बरैया अब कांग्रेस के नेता हैं। 5 फरवरी को उनकी बेटी निधि की ग्वालियर में शादी होनी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शादी समारोह में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ साथ देश प्रदेश के कई दिग्गज नेता ग्वालियर पहुंचेंगे। विवाह समारोह की खास बात ये भी है कि, उन्होंने ये विवाह किसी मुहूर्त के अनुसार नहीं बल्कि संत रविदास जयंती के अवसर पर रखा है। इस जयंती उत्सव में ही उनकी बेटी निधि और नीरज वर्मा एक दूसरे को पति – पत्नी के रूप में स्वीकार करेंगे।
यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन से कूदी जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष, छोटी सी चूक पड़ जाती भारी, VIDEO
आमंत्रण पत्र की खास बातें
निधि की शादी के लिए बांटे जा रहे आमंत्रण पत्र पर कोई धार्मिक चिन्ह या चित्र भी नहीं लगाया गया है। बल्कि सबसे ऊपर संत रविदास, छत्रपति साहू जी महाराज, भगवान बुद्ध , महात्मा फुले, बाबा साहब अंबेडकर और कांशीराम का चित्र लगाया गया। आमंत्रण पत्र को संकल्प और संघर्ष पत्र के रूप में बांटा जा रहा है।