गौरतलब है कि 15 अगस्त को जैसे ही सुल्तानगढ़ फॉल पर हुए गंभीर हादसे की खबर वहां पिकनिक मनाने आए लोगों के परिजनों को लगी तो वे उसी रात से ही अपने बच्चों की तलाश में सुल्तानगढ़ फॉल पर आ गए। 16 अगस्त को पूरे दिन सर्चिंग टीम के अलावा गायब हुए युवकों के परिजन भी जंगल की खाक छानते रहे, लेकिन किसी का कुछ पता नहीं चला।
शुक्रवार की सुबह जब फिर तलाशी अभियान शुरू हुआ तो एक-एक कर लाशें पानी के ऊपर आना शुरू हो गईं। फिर तो यह स्थिति बनी कि एक शव को टीम बाहर रखकर लौट नहीं पाती थी कि दूसरी पानी के ऊपर नजर आने लगती। सभी शव पानी में फूल गए तथा सिर व पेट में चोट के निशान हैं।
आशंका है कि पानी के साथ चट्टानों पर गिरने से यह चोट लगी होंगीं। गिरने वाले स्थल से महज चार से पांच फीट की दूरी पर ही सातों शव टीम को मिले। एनडीआरएफ की टीम के अलावा होमगार्ड के डीजीपी भारत सागर भी मौके पर मौजूद रहे। महत्वपूर्ण बात यह है कि सुल्तानगढ़ फॉल पर गायब हुए 9 लोगों के परिजन तो पहुंच गए,लेकिन शव कितने निकलेंगे, यह कहना अभी मुश्किल है।
– निशीकांत कुशवाह पुत्रश्यामलाल कुशवाह, उम्र 21 साल निवासी शिंदे की छावनी खल्लासीपुरा ग्वालियर
– फैज अली पुत्रमाजिद खान, उम्र 17 साल,रहमतनगर घोसीपुरा ग्वालियर
– सोनू उर्फ सुरेंद्र सिंह चौहान पुत्र वीरेंद्र सिंह चौहान, उम्र 17 साल, निवासी ठाकुर मौहल्ला के पीछे बहोड़ापुर ग्वालियर
– अभिषेक कुशवाह पुत्ररामसेवक, उम्र 19 साल, निवासी गिरवाई नाका ग्वालियर
– लोकेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह कुशवाह, उम्र 19 साल निवासी गिरवाई नाका ग्वालियर