scriptबिल वसूली के लिए सिंधिया छत्री पहुंची टीम,कांग्रेस सरकार में हडक़ंप | scindia chatri shivpuri latest news in hindi | Patrika News
ग्वालियर

बिल वसूली के लिए सिंधिया छत्री पहुंची टीम,कांग्रेस सरकार में हडक़ंप

बिल वसूली के लिए सिंधिया छत्री पहुंची टीम,कांग्रेस सरकार में हडक़ंप

ग्वालियरDec 19, 2018 / 05:59 pm

monu sahu

scindia chatri shivpuri

बिल वसूली के लिए सिंधिया छत्री पहुंची टीम,कांग्रेस सरकार में हडक़ंप

ग्वालियर। बिजली कंपनी ने अब अपनी पुरानी वसूली तेज कर दी है। इसी के चलते मंगलवार को बिजली कंपनी की टीम मंगलवार को सिंधिया राजवंश की छत्री पहुंच गई। हालांकि छत्री ट्रस्ट के ऑफिसर अशोक मोहिते के जल्द बिल भुगतान की बात पर टीम बिना कनेक्शन काटे लौट गई। जेई ने बताया कि छत्री पर 30 हजार रुपए के करीब बिल बकाया है।

यह भी पढ़ें

Rashifal 2019 : स्वाति नक्षत्र में निकलेगा नए साल का सूरज,इन राशियों की चमकेगी किस्मत



छत्री ट्रस्ट ऑफिसर का कहना है कि हम जल्दी ही बिजली कंपनी के जेई जेएम श्रीवास्तव ने कहा कि बकाया वसूली के लिए टीम बकायादारों के पास घूम रही हैं, तो हो सकता है कि कोई टीम सिंधिया छत्री पहुंची हो। उन्होंने मोबाइल पर टीम के सदस्य देवेंद्र ओझा से बात की तो देवेंद्र ने श्रीवास्तव को बताया कि छत्री पर किसी से कोई विवाद नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें

ग्वालियर चंबल संभाग से कांग्रेस के इन दिग्गज विधायकों का मंत्री बनना तय,ये रहे नाम



वहीं देवेन्द्र ने पत्रिका को बताया कि मंैं तो वहां नहीं गया, लेकिन हमारे वरिष्ठ लाइनमैन भगवानलाल गए थे। वहीं जब भगवानलाल से पूछा तो वे बोले कि मैं तो वहां गया ही नहीं।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस के दिग्गज विधायक ने सिंधिया को लेकर दिया बड़ा बयान,सरकार बनने पर कही ये बात



“हम तो एक साथ बिल जमा कर देते हैं, इस बार तीन-चार महीने का बिल भुगतान नहीं हो पाया, क्योंकि चुनाव में सांसद सिंधिया व्यस्त रहे। भुगतान के चेक पर सिंधिया के ही हस्ताक्षर होते हैं। बिजली कंपनी के किसी कर्मचारी से हमारे चौकीदार की बहस हो गई थी।”
अशोक मोहिते, छत्री ट्रस्ट ऑफिसर

Hindi News / Gwalior / बिल वसूली के लिए सिंधिया छत्री पहुंची टीम,कांग्रेस सरकार में हडक़ंप

ट्रेंडिंग वीडियो