scriptसौरभ और चेतन के घरों पर ईडी के छापे, 14 घंटे की तलाशी में खाते-लॉकर सील, दस्तावेज जब्त | Saurabh Sharma Case ED Rait at chetan singh gaur home gwalior | Patrika News
ग्वालियर

सौरभ और चेतन के घरों पर ईडी के छापे, 14 घंटे की तलाशी में खाते-लॉकर सील, दस्तावेज जब्त

Saurabh Sahrma Case: पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा औैर उसकी काली कमाई में साझेदार चेतन सिंह गौर के ग्वालियर स्थित घरों पर भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मनी लॉण्ड्रिंग के केस में पड़ी रेड।

ग्वालियरDec 28, 2024 / 09:22 am

Sanjana Kumar

saurbah sharma case
Saurabh Sharma Case: परिवहन विभाग (आरटीओ) के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा औैर उसकी काली कमाई में साझेदार चेतन सिंह गौर के ग्वालियर स्थित घरों पर भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मनी लॉण्ड्रिंग के केस में दबिश दी है। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक ईडी की टीमें इन दोनों के घरों पर पहुंचीं। चूंकि सौरभ और चेतन दोनों ही भोपाल में रह रहे हैं, इसलिए उनके सूने घरों में गार्ड और नौकरों को जगाकर टीम अंदर दाखिल हुई। वहीं चेतन का घर सूना पड़ा था, इसलिए वहां ताला तोडक़र तलाशी लेने पहुंची थी। ईडी की तलाशी देर शाम तक चलती रही। 14 घंटे तल चली कार्रवाई में सौरभ के घर से दस्तावेज जब्त किए गए। वहीं बैंक लॉकर और खाते सील किए गए।

तलाशी के बाद पंचनामा बना, देर शाम टीम यहां से निकली


सौरभ के घर पर ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर राहुल जटोरिया, असिस्टेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर आशुतोष वर्मा व अनुभव वर्मा के अलावा दो गवाह समेत दस लोगों की टीम थी। इनके साथ सीआरपीएफ के चार जवान पहुंचे थे। वहीं चेतन के घर पर सात लोगों की टीम ने तलाशी ली। शाम को कार्रवाई पूरी होने के बाद पंचनामा सौंपकर टीम गेट के अंदर से ही कार में बैठकर निकल गई। टीम अपनी रिपोर्ट दिल्ली को भेजेगी।
  • 1991 की रजिस्ट्री 19 पेज
    (सेल डीड के साथ प्रॉपर्टी दस्तावेज)
  • हरे रंग की डायरी 66 पेज
    (उसपर कुछ लिखा हुआ है)
  • उमा शर्मा का यूनियन बैंक, शब्दकुमार आश्रम ब्रांच का लॉकर सील किया।
  • उमा और सौरभ का इंडियन ओवरसीज बैंक का संयुक्त खाता सील, फ्रीज किया।

Hindi News / Gwalior / सौरभ और चेतन के घरों पर ईडी के छापे, 14 घंटे की तलाशी में खाते-लॉकर सील, दस्तावेज जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो