scriptसांसद संध्या राय ने स्वयं सहयोग कर पब्लिक से कहा खुलकर करें सहयोग | Sandhya Ray Member of Lok Sabha in bhind | Patrika News
ग्वालियर

सांसद संध्या राय ने स्वयं सहयोग कर पब्लिक से कहा खुलकर करें सहयोग

चंबल में काफी तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस

ग्वालियरApr 04, 2020 / 02:22 pm

monu sahu

सांसद संध्या राय ने स्वयं सहयोग कर पब्लिक से कहा खुलकर करें सहयोग

सांसद संध्या राय ने स्वयं सहयोग कर पब्लिक से कहा खुलकर करें सहयोग

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में बीते चार दिनों से कोरोना वायरस का कहर काफी तेजी के साथ देखा जा रहा है। जिसके चलते चंबल संभाग में अब तक इसके मरीजों की संख्या 16 हो गई है और इससे भी अधिक बढऩे की संभावना स्वास्थय विभाग व प्रशासन ने जताई है। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी भिंड दतिया क्षेत्र की सांसद संध्या राय ने स्वयं वैश्विक आपदा में एक करोड़ रुपए के अलावा 1 माह का वेतन दान करने के साथ लोगों से भी प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री सहायता कोष में धनराशि जमा करने का आग्रह कर आपदा में सहयोगी बनने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए घरों में सुरक्षित रहने के साथ-साथ इस खतरनाक संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए प्रशासन के निर्देशों का पालन करने के लिए भी आमजन से आग्रह किया है।
सांसद संध्या राय ने स्वयं सहयोग कर पब्लिक से कहा खुलकर करें सहयोग
चंबल संभाग में यह है स्थिति
ग्वालियर 02
शिवपुरी 02
मुरैना 12
चंबल में इन दिनों कोरोना वायरस के मरीजों में तेजी को देखकर प्रशासन और स्वास्थय विभाग में हड़कंप की स्थिति है। ग्वालियर और शिवपुरी में दो दो केस मिलने के बाद जब मुरैना में एक साथ १२ केस सामने आए है।

Hindi News / Gwalior / सांसद संध्या राय ने स्वयं सहयोग कर पब्लिक से कहा खुलकर करें सहयोग

ट्रेंडिंग वीडियो