आपको बता दें कि, दो दिन पहले शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर एक युवती ने जमकर हंगामा किया था। करीब आदे घंटे यहां युवती ने उत्पात मचाया था। इस दौरान कभी युवती किसी कार के बोनट पर चढ़कर नाचती नजर आई तो कभी किसी कार का रास्ता रोककर खड़ी हो गई, जिससे लंबा जाम लग गया। यही नहीं, यहां युवती ने एक बुजुर्ग से मोपेड तक छीन ली और पूरे चोराहे पर गोल गोल घुमाती रही। उसने सड़क पर लगे बैरिकेड्स तक फैंक दिये थे। युवती के इस हंगामे से न सिर्फ लंबा जाम लगा, बल्कि राहगीरों की बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा था। हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नजदीक ही मौजूद आशा कार्यकर्ताओं की मदद से युवती को पकड़ा और किसी तरह थाने लेकर पहुंची।
यह भी पढ़ें- 6 फीट गहरा गड्ढा खोदकर पुलिस ने बाबा को निकाला बाहर, जानिए क्या है पूरा मामला
सभी ने किया युवती से किनारा
पुलिस युवती को पड़ाव थाने लेकर पहुंची, जहां काउंसलर ने जब युवती से हंगामा करने का कारण पूछा तो युवती की दुख भरी दास्तां सुनकर वो भी दंग रह गया। युवती ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि, वो मूल रूप से छतरपुर की रहने वाली है। जब छतरपुर संपर्क किया गया तो युवती के पति ने पूरी कहानी बताई। पति ने बताया कि, वो ग्वालियर के एक युवक के प्रेम में पड़कर छतरपुर से ग्वालियर आ गई थी।छतरपुर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, लेकिन जब जांच के दौरान यहां वो अपने प्रेमी के साथ मिली। लिहाजा बदनामी के डर से उसने भी पत्नी से किनारा कर लिया। अब पति ने युवती को अपना नहीं चाहता। वहीं, पुलिस ने प्रेमी से भी संपर्क किया तो वो भी नहीं आया। इधर, युवती के मायके वालों ने भी उससे पल्ला झाड़ लिया। आखिर में प्रशासन ने युवती को कोर्ट में पेश किया, जहां के आदेश पर युवती को मानसिक आरोग्यशाला पहुंचा दिया गया है।