scriptलाड़ली बहना योजना पर मचा बवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- इतनी जलन क्यों… | ruckus over ladli behna yojana Jyotiraditya Scindia said why so much jealousy | Patrika News
ग्वालियर

लाड़ली बहना योजना पर मचा बवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- इतनी जलन क्यों…

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित लाड़ली बहना योजना पर सियासत छिड़ी हुई है। संजय राउत के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया है।

ग्वालियरOct 10, 2024 / 05:09 pm

Himanshu Singh

ladli behna yojana
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की सबसे सुपरहिट लाड़ली बहना योजना पर जमकर सियासत छिड़ गई है। एमपी के बाद महाराष्ट्र में इस योजना की शुरूआत के बाद से ही लगातार बयानबाजी हो रही है। लाड़ली बहना योजना को लेकर हाल में ही शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में यह योजना जल्द बंद हो जाएगी, क्योंकि इस योजना से राज्य की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। इस बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार करते हुए जमकर निशाना साधा है।

जमकर बरसे सिंधिया


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निशाना साधते हुए कहा कि मैं तो निवेदन करूंगा मेरे मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहना इस मुंहतोड़ जवाब संजय राउत जी को दें। यह योजना मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने एक-एक महिला को सशक्त बनाने के लिए शुरू की है। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग अपनी जिंदगी में ना कुछ करते हैं, न कुछ करना चाहते हैं। आज जनहितैषी योजनाओं को कलंकित कर रहे हैं।

देश की महिलाएं दें इसका जवाब- सिंधिया


केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मैं तो चाहूंगा देश की महिलाएं इसका जवाब दें। महाराष्ट्र में भी लाड़ली बहना योजना की शुरूआत हो चुकी है। महाराष्ट्री की एक- एक महिला को सशक्त बनाया जा रहा है। सिंधिया ने संजय राउत से पूछा कि इतनी जलन संजय राउत जी को पुरुष होने के नाते क्यों हो रही है। शायद उनके घर वाले इस योजना से लाभान्वित हों। यहीं कामना करना चाहता हूं।

क्या बोले थे संजय राउत


संजय राउत ने लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री आएं और हजारों-लाखों करोड़ की योजनाओं की घोषणा की, पैसा कहा से लाएंगे? उन्होंने मध्यप्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में इस योजना को बंद कर दिया गया है। वित्त विभाग के सचिव ने बताया है कि इस योजना को इस तरह से चलाया नहीं जा सकता। महाराष्ट्र में अगले महीने दिवाली के समय सरकारी वेतन नहीं मिलेगा।

Hindi News / Gwalior / लाड़ली बहना योजना पर मचा बवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- इतनी जलन क्यों…

ट्रेंडिंग वीडियो