script400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक के बीच फुटबॉल मैदान में मानक पूरे किए बगैर लग रही बरमूडा घास | removing pebbles from the soil grass will be planted with quality | Patrika News
ग्वालियर

400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक के बीच फुटबॉल मैदान में मानक पूरे किए बगैर लग रही बरमूडा घास

-तीन दिन में मिट्टी से कंकड़ पत्थर निकालकर गुणवत्ता के साथ लगेगी घास

ग्वालियरJan 09, 2023 / 12:21 am

Dharmendra Trivedi

400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक के बीच फुटबॉल मैदान में मानक पूरे किए बगैर लग रही बरमूडा घास

400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक के बीच फुटबॉल मैदान में मानक पूरे किए बगैर लग रही बरमूडा घास

श्योपुर। ढेंगदा स्थित आदिमजाति कल्याण विभाग के आवासीय खेल परिसर में 14.88 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे 400 मीटर के आधुनिक रनिंग ट्रैक के बीच फुटबॉल मैदान बनाया जा रहा है। मैदान पर लग रही घास के लिए ठेकेदार ने कंकड़-पत्थर निकाले बगैर मिट्टी की लेयर डालकर घास लगाने का काम शुरू किया है। अमानक तरीके से हो रहे काम को सही करने के लिए आठ दिन पहले अपर कलेक्टर डॉ अनुज रोहतगी ने निरीक्षण करके मिट्टी सही करने का निर्देश दिया था।इसके बाद रविवार को कलेक्टर शिवम वर्मा ने निरीक्षण किया तो स्थिति सही नहीं मिली। कलेक्टर ने मिट्टी की लेयर को सही करके तीन दिन में काम को सही तरीके से करने के निर्देश दिए हैं।

शहर और अंचल की खेल प्रतिभाओं को निखाने के लिए अंतर राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक सुविधाओं सहित 10 लाइन वाला 400 मीटर रनिंग ट्रैक तैयार हुआ है। इसके साथ ही बीच में फुटबॉल मैदान बनाया जा रहा है। इस मैदान में बरमूडा नाम की विशेष घास लगाई जा रही है। रनिंग ट्रैक तो स्तरीय बनाया गया है लेकिन फुटबॉल खिलाडिय़ों को चोट लगने की संभावना बनी रहेगी। इसकी जानकारी मिलने के बाद पहले अपर कलेक्टर और रविवार को कलेक्टर ने निरीक्षण करके काम को सही करने के निर्देश दिए हैं।

यह बताया अधिकारियों ने
-पीआईयू के कार्यपालन यंत्री विपिन सोनकर ने कलेक्टर को बताया कि 400 मीटर रेसिंग ट्रैक की खासियत यह है कि इस पर दौडऩे वाले खिलाड़ी की गति सेंसर से पता चलेगी। घास लगाने का काम भी दो दिन में पूरा करने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने जब खुद मिट्टी हटाकर देखी तो उसमें कंकड़ निकले। इसके बाद कलेक्टर ने इंजीनियर को लताड़ लगाई और ठेकेदार कंपनी के प्रतिनिधि को सही गुणवत्ता के साथ काम कराने की चेतावनी दी।

Hindi News / Gwalior / 400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक के बीच फुटबॉल मैदान में मानक पूरे किए बगैर लग रही बरमूडा घास

ट्रेंडिंग वीडियो