शहर और अंचल की खेल प्रतिभाओं को निखाने के लिए अंतर राष्ट्रीय स्तर की आधुनिक सुविधाओं सहित 10 लाइन वाला 400 मीटर रनिंग ट्रैक तैयार हुआ है। इसके साथ ही बीच में फुटबॉल मैदान बनाया जा रहा है। इस मैदान में बरमूडा नाम की विशेष घास लगाई जा रही है। रनिंग ट्रैक तो स्तरीय बनाया गया है लेकिन फुटबॉल खिलाडिय़ों को चोट लगने की संभावना बनी रहेगी। इसकी जानकारी मिलने के बाद पहले अपर कलेक्टर और रविवार को कलेक्टर ने निरीक्षण करके काम को सही करने के निर्देश दिए हैं।
यह बताया अधिकारियों ने
-पीआईयू के कार्यपालन यंत्री विपिन सोनकर ने कलेक्टर को बताया कि 400 मीटर रेसिंग ट्रैक की खासियत यह है कि इस पर दौडऩे वाले खिलाड़ी की गति सेंसर से पता चलेगी। घास लगाने का काम भी दो दिन में पूरा करने की बात कही। इस पर कलेक्टर ने जब खुद मिट्टी हटाकर देखी तो उसमें कंकड़ निकले। इसके बाद कलेक्टर ने इंजीनियर को लताड़ लगाई और ठेकेदार कंपनी के प्रतिनिधि को सही गुणवत्ता के साथ काम कराने की चेतावनी दी।