ये भी पढें – लाडली बहना योजना से कट गए 3 हजार से ज्यादा बहनों के नाम, ये है वजह थाटीपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पाराशर ने बताया, दर्पण कॉलोनी के एलआइजी-953 निवासी अपेक्षा पत्नी मनीष परमार की संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। पत्नी की मौत के बारे में मनीष कुछ बताने को तैयार नहीं था। जांच में अपेक्षा के भाई अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया, उनकी बहन से मनीष ने 15 साल पहले प्रेम विवाह किया था। लेकिन शादी के बाद मनीष और अपेक्षा में पटरी नहीं बैठी। मनीष आए दिन अपेक्षा को तंग करता था। कुछ समय पहले अपेक्षा ने उसके खिलाफ थाटीपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। अपेक्षा की नाबालिग बेटी ने भी पुलिस को बताया, पिता मनीष आए दिन घर में कलह करते थे। मां को मारते पीटते थे।
आरोपी फरार
पुलिस का कहना है, परिजन के बयान से मनीष समझ गया कि वह पकड़ा जाएगा, इसलिए कार्रवाई होने से पहले ही घर से फरार हो गया। उस पर पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।