scriptग्वालियर-झांसी हाईवे पर महंगी होगी जमीन, 6000 वर्ग मीटर की जगह ये होंगे रेट | Property Rate:Land will be expensive on Gwalior-Jhansi highway | Patrika News
ग्वालियर

ग्वालियर-झांसी हाईवे पर महंगी होगी जमीन, 6000 वर्ग मीटर की जगह ये होंगे रेट

Property Rate: नवरात्र में रोज 700 रजिस्ट्री के आसार, दिवाली के पहले खरीद लें संपत्ति अन्यथा गाइडलाइन बढ़ने से पड़ेगी महंगी

ग्वालियरOct 03, 2024 / 03:45 pm

Astha Awasthi

Property Rate

Property Rate

Property Rate: पितृपक्ष में रियल एस्टेट का कारोबार ठंडा पड़ गया था। लोग रजिस्ट्री के लिए कार्यालय नहीं पहुंच रहे थे। इससे कार्यालय खाली रहा था, लेकिन नवरात्र में रियल एस्टेट के कारोबार में बूम देखने को मिलेगा। नवरात्र के पहले दिन रजिस्ट्री के लिए पूरे स्लॉट बुक हो गए।
हर दिन 700 से अधिक रजिस्ट्री होने के आसार हैं, क्योंकि दीपावली के शुभ मुहूर्त में कलेक्टर गाइड लाइन के रेट बढ़ जाएंगे। इसके चलते लोगों ने नवरात्र में रजिस्ट्री कराने की तैयारी की है। 12 अक्टूबर के बाद गाइड लाइन बढ़ सकती है।

270 लोकेशन पर बढ़ोतरी का प्रस्ताव

पंजीयन विभाग ने शहर सहित जिले की 270 लोकेशन पर बढ़ोतरी का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा था, लेकिन मुख्यालय ने कुछ लोकेशन पर आपत्ति दर्ज कराई। 25 लोकेशन पर फिर से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे। इन जगहों पर गाइड लाइन से अधिक पर रजिस्ट्री हुई। विभाग ने गाइड लाइन के प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
इसके तहत गाइड लाइन तैयार होकर उप मूल्यांकन समिति में पहुंच जाएगी। 12 अक्टूबर के बाद जिला मूल्यांकन समिति पास होकर केंद्रीय मूल्यांकन समिति के पास पहुंच जाएगी। करीब 20 फीसदी तक बढ़ोतरी आएगी।
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को नवरात्रि पर मिलेगी बड़ी खुशखबरी, आ गया अपडेट!


सबसे ज्यादा रेट बढ़ेंगे यहां पर

-नई गाइड लाइन में सचिन तेंदुलकर मार्ग पर सबसे ज्यादा रेट बढऩे वाले हैं। यहां पर 40000 वर्गमीटर रेट निर्धारित है। यहां पर 60000 वर्गमीटर करने की तैयारी है। व्यवसायिक व आवासीय दोनों ही संपत्ति गाइड लाइन से काफी महंगी बिक रही है। इसके पीछे आसपास शासकीय कार्यालयों का आना है।
ग्वालियर झांसी हाईवे पर 6000 वर्ग मीटर रेट हैं। यहां पर 9000 वर्ग मीटर करने की तैयारी है। गंगामालनपुर मुरैना बायपास पर 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार वर्ग मीटर करने की तैयारी है।
-विवेकानंद नीडम रोड पर भी रेट काफी बढ़ेंगे। रेलवे ओवर ब्रिज शुरू होने पर इस रोड पर सबसे ज्यादा आवाजाही बढ़ेगी।

अब साल में दो बार बढ़ रही है गाइड लाइन

-वैसे वित्त वर्ष शुरू होने पर कलेक्टर गाइड लाइन में बढ़ोतरी होती थी, लेकिन मुयमंत्री के बयान के बाद गाइड लाइन में वित्त वर्ष के बीच में दूसरी बार गाइड लाइन बढ़ाई जा रही है। यह बढ़ोतरी प्रदेश के सभी जिलों में होने वाली है।
-11 सितंबर से गाइड लाइन बनाने का काम किया जा रहा है।

Hindi News / Gwalior / ग्वालियर-झांसी हाईवे पर महंगी होगी जमीन, 6000 वर्ग मीटर की जगह ये होंगे रेट

ट्रेंडिंग वीडियो