scriptये भी खूब : सब ट्रेनें लेट होती है, पर ये ट्रेन पहुंच जाती है समय से पहले, फिर 1 घंटे खड़ी रहती है आउटर पर | All trains are late but Indore Amritsar Express train reaches before 1 hour on gwalior railway station | Patrika News
ग्वालियर

ये भी खूब : सब ट्रेनें लेट होती है, पर ये ट्रेन पहुंच जाती है समय से पहले, फिर 1 घंटे खड़ी रहती है आउटर पर

Indore Amritsar Express : यात्रियों की मांग है कि जब ट्रेन समय से पहले ग्वालियर पहुंच रही है तो रेलवे को इसके निर्धारित समय में ही बदलाव करना चाहिए। ऐसा करके आगामी स्टेशनों पर उतरने वाले यात्री भी 1 घंटा पहले अपने गनतव्य तक पहुंच सकेंगे।

ग्वालियरOct 04, 2024 / 04:18 pm

Faiz

Indore Amritsar Express
Indore Amritsar Express : एक तरफ जहां भारत में ट्रेनों की लेटलतीफी एक सामान्य सी बात मानी जाती है तो वहीं दूसरी तरफ इंदौर से चलकर अमृतसर तक जाने वाली ट्रेन नंबर 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटा पहले ही ग्वालियर स्टेशन पर पहुंच जाती है। ऐसे में समय न होने के कारण ट्रेन को आउटर पर ही एक घंटे खड़े रहना पड़ता है, जिससे ट्रेन में पहले से सवार यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में यात्रियों द्वारा ट्रेन का समय बदलने की मांग की जाने लगी है। यात्रियों की मांग है कि जब ट्रेन समय से पहले ग्वालियर पहुंच रही है तो रेलवे को इसके निर्धारित समय में ही बदलाव करना चाहिए। ऐसा करके आगामी स्टेशनों पर उतरने वाले यात्री भी एक घंटा पहले अपने गनतव्य तक पहुंच सकेंगे।
यह भी पढ़ें- चमचमाते हीरों के दफ्तर में फुफकारती हुई आ घुसी काली नागिन, मची चीख पुकार

सुबह 6 बजे का टाइम 5 बजे पहुंच गई ट्रेन

Indore Amritsar Express
इस ट्रेन के ग्वालियर आने का समय सुबह 6:10 मिनट तय है। लेकिन गत बुधवार को ये ट्रेन 5:15 बजे ग्वालियर स्टेशन पर पहुंच गई। इसके बाद एक घंटे तक यह ट्रेन प्लेटफार्म से पहले आउटर पर ही खड़ी रही। जिन यात्रियों को इस ट्रेन से आगे का सफर करना था, वो एक घंटे ट्रेन में बैठे बैठे परेशान होते रहे।

Hindi News / Gwalior / ये भी खूब : सब ट्रेनें लेट होती है, पर ये ट्रेन पहुंच जाती है समय से पहले, फिर 1 घंटे खड़ी रहती है आउटर पर

ट्रेंडिंग वीडियो