मंत्री के इस अंदाज को देख क्षेत्र के लोग भी अचंभित नजर आए। आपको यहां बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब प्रद्युम्न सिंह तोमर इस अंदाज में नजर आए हों। दीपावली त्योहार के बाद से ही वह झाडू थामकर शहर की सड़कों पर सफाई करने निकल पड़े थे। इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर खुद साफ सफाई भी। साथ ही अधिकारी व कर्मचारी को भी साफ सफाई करने के निर्देश दिए। इससे पहले शुक्रवार को ग्वालियर आए नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के सामने भी नगर निगम के अधिकारियों को उन्होंने फटकार भी लगाई थी।
इतना ही नहीं शनिवार को भी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर पहुंचकर उन्होंने टॉयलेट साफ किया एवं झाड़ू भी लगाई। इस दौरान उनका रेलवे के अधिकारियों से विवाद भी हो गया था।
चार कर्मचारी निलंबित
मंत्री द्वारा नाले में उतरकर सफाई करने के मामले को लेकर प्रशासन ने नगर निगम के चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। जिसमें एक जेडओ, एक एचओ, एक डब्ल्यू एचओ, एक पीएई के इंजीनियर निलंबित। निलंबित किए गए कर्मचारियों में राजेश परिहार, गौरव सेन, विद्याराम चौहान, आकाश करोसिया है। वहीं सूरज श्रीवास्तव और राजू गोयल को नोटिस जारी किया गया है।