CM शिवराज ने कोलारस चुनाव से पहले कांग्रेस और सिंधिया को लेकर कही ऐसी बात,कांग्रेस प्रत्याशी के उड़े होश
हालांकि यह तो उपचुनाव का रिजल्ट ही बताएगा जो कि 28 फरवरी को आएगा। इससे पहले २१फरवरी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल भैया) ने बदरवास की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जब सुबह घर से निकलते हैं तो उन्हें एक ही चीज ध्यान आती है कि आज मैं कौन सा झूठ बोलूं। यही दिनचर्या उनकी 12 साल सीएम के रहते हुए हो गई।
बड़ी खबर : आदिवासियों के साथ जमीन पर बैठी भाजपा सरकार और सीएम
शिवराज चौहान ,सिंधिया को लेकर कही बड़ी बातजहां भी उपचुनाव होता है, उस क्षेत्र को वे गोद ले लेते हैं। उन्होंने कहा कि यह साधारण चुनाव नहीं है, 2018 का सेमीफायनल है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में किसान हक मांगता है तो सरकार गोली चलवाती है, जब गरीब आदिवासी कुछ कहता है तो आश्वासन देते हैं। मैं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हूं और वहां पर सीएम एक भी सवाल का ठीक ढंग से जवाब नहीं दे पाते। वहां भी वे रटा-रटाया भाषण देते हैं।
बड़ी खबर : आखिरी दिन प्रचार में सीएम शिवराज और सिंधिया ने दिखाई ताकत,मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले दिया बड़ा बयान
जो सीएम प्रदेश की महिलाओं को अपनी बहन कहता हो, वहां सबसे अधिक महिलाओं पर अत्याचार हैं। आदिवासियों में कुपोषण से पीडि़त हैं, क्योंकि शिवराज सिंह के तीन पैसे वाले रिश्तेदार हैं, जो दलिया की सप्लाई करते हैं, इसलिए कुपोषण दूर नहीं हो पाया। चित्रकूट में इस सरकार ने खूब पैसा बांटा। इतना ही नहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश का फर्जी मामा और पीएम नरेंद्र मोदी को नाना नाम की उपाधी दी। साथ ही कहा कि भाजपा इस चुनाव में हर तरह के हथकंडे अपना रही है। जो कि लोकतंत्र के लिए घातक हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार को जड़ से उखाड़कर फेंक देना चाहिए।भारत में डीजल-पेट्रोल के दामों में आई भारी कमी,यहा देखें रेट की पूरी लिस्ट
सीएम ने कोलारस दौरा किया निरस्त
सांसद सिंधिया ने जहां गुरुवार को कोलारस में रोड शो करके चुनावी सभा को संबोधित किया,वहीं मुख्यमंत्री ने बदरवास में रोड शो नहीं किया बल्कि वे सीधे ही चुनावी सभा में पहुंच गए। ऐनवक्त पर सीएम ने कोलारस का दौरा निरस्त कर दिया, जिसे लेकर कई तरह की चर्चाएं भी सरगर्म हो गईं।
बेटी मांगती रही मां के लिए मदद और लोग बनाते रहे वीडियो,खबर पढ़ रो देंगे आप
कोलारस की चुनावी सभा में कांगे्रस नेताओं ने मंच से भाजपा पर यह आरोप लगाया कि 30 करोड़ रुपए बंटने के लिए क्षेत्र में आ गया। सांसद सिंधिया,कमलनाथ, कांतिलाल भूरिया हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजे कोलारस पहुंचे तथा पहले रोड शो करके सभा स्थल पहुंचे। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 2.15 बजे बदरवास पहुंचे और वहां पुलिस थाने के पीछे चुनावी सभा में शामिल हुए।
सीएम शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने अपने दौरे में मतदाताओं के सामने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन का जिताने का अनुरोध किया। इतना ही नहीं वह कई बार वाहन से उतर कर लोगों के बीच पहुंचे और उनसे एक ही बात दोहराते हैं, यहां के सांसद (ज्योतिरादित्य सिंधिया) को 15 साल दिए। हमें सिर्फ पांच महीने दे दो। हम पांच साल का विकास देंगे और नहीं दे पाए तो हरा देना।
पिछोर से कांग्रेस विधायक केपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मेरी किसी से लड़ाई नहीं,यानि वे पहले ही मैदान छोड़ गए। मुझे यहां क्षेत्र में बताया है कि 30 करोड़ रुपए बंटने को आया है। यह पैसा लेने में संकोच मत करना,क्योंकि यह पैसा आपसे ही अधिक टैक्स के रूप में वसूला गया है। हमारे कुछ कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता भी हुई है,आप लोग चुनाव तक रुक जाएं,बाद में सबका हिसाब-किताब करेंगे।
छिंदबाड़ा सांसद कमलनाथ ने कहा कि यहां मैंने देखा कि सांसद सिंधिया लोकप्रिय हैं। मप्र की जनता अब बदलाव के मूड में है और इस सरकार में कुछ अधिकारी अपनी जेब में भाजपा का बिल्ला रखे घूम रहे हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो एक जांच आयोग कमेटी बनाएंगे,जो ऐसे अधिकारियों के कारनामों की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। कांग्रेस की चक्की देर से चलती है,लेकिन बारीक पीसती है।