युवक की बेरहमी से बदमाशों ने की पिटाई,देखती रही पुलिस
इस दौरान घर जाने को लेकर दीपक और कविता के बीच मुंहवाद होने लगा तो चौकी पर तैनात आरक्षक रहमान वहां आया और बिना कुछ कहे-सुने दीपक की मारपीट शुरू कर दी। कविता ने उससे कहा कि वह उसका पति है और आपसी मसले को वे स्वयं निपटा लेंगे तो रहमान ने कविता को चांटा रसीद कर दिया और पेट पर लात भी मारी, जबकि वह दो माह के गर्भ से है।
डंपर-मैजिक भिड़ंत में 10 घायल,अन्य का हुआ यह हाल
इसके बाद रहमान ने चौकी के पास ही जमीन पर सो रहे एक युवक की भी मारपीट शुरू कर दी। यह देखकर वहां भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बताया कि उस वक्त रहमान नशे की हालत मेें था। इसी दौरान लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी, तो कुछ ही देर में सीएसपी एसएस तोमर मौके पर पहुंच गए, लेकिन इससे पहले ही रहमान ड्यूटी छोड़कर गायब हो गया।
रतनगढ़ मेला पर इस बार है यह सुविधा, भक्तों में दौड़ी खुशी की लहर
कोतवाली में दिया आवेदनआरक्षक रहमान द्वारा मारपीट किए जाने के बाद कविता जाटव व दीपक ने उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए एक आवेदन कोतवाली पुलिस को दिया है। हालांकि बुधवार की सुबह तक इस सिलसिले में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। कविता व दीपक के समर्थन में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने भी आरक्षक के खिलाफ बयान दर्ज कराए हैं। खबर है कि पुलिस अधिकारियों ने टीआई कोतवाली को इस प्रकरण की जांच का जिम्मा सौंपा है। इसके बाद ही कोई कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
एसएस तोमर, सीएसपी, मुरैना