scriptपुलिस नहीं मान रही, यातायात के नियम, अफसर परेशान | Police is not obeying traffic rules, officers upset | Patrika News
ग्वालियर

पुलिस नहीं मान रही, यातायात के नियम, अफसर परेशान

एएसपी ने लिखा एसपी को खत कहा पुलिसकर्मी नहीं लगा रहे हेलमेटनियम का हवाला देकर पब्लिक को लगवाया हेलमेट

ग्वालियरJan 18, 2022 / 12:53 am

Puneet Shriwastav

Helmet made public by citing the rule

पुलिस नहीं मान रही, यातायात के नियम, अफसर परेशान

ग्वालियर। सुरक्षा और यातायात के नियम का हवाला देकर पब्लिक के सिर पर पुलिस ने हेलमेट चढ़वा दिए हैं। लेकिन पुलिसकर्मी खुद नियम को नहीं मान रहे हैं। उनकी मनमानी पुलिस अफसरों को खल रही है। इसे अनुशासन हीनता मानकर एएसपी हितिका वासल ने एसपी अमित सांघी को खत लिखकर निर्देषों की अनदेखी करने वाले पुलिसकर्मियों की शिकायत की है।
दो पहिया वाहनों के लिए ड््राइविंग के वक्त हेलमेट जरूरी है, पुलिस ने फरमान दिया है। इसे नहीं मानने वालों का चालान किया जा रहा है। लेकिन कार्रवाई में अब पुलिस पर सवाल भी उठ रहे हैं। हो यह रहा है चेकिंग प्वाइंट पर पुलिसकर्मी लोगों को हेलमेट का हवाला देकर रोकते हैं तो वाहन चालक तो पुलिसकर्मियों से ही सवाल पूछते हैं नियम क्या सिर्फ पब्लिक के लिए है। पुलिसकर्मी तो हेलमेट नहीं लगा रहे हैं। उन पर नियम नहीं लागू नहीं है।
फोटो वीडियो बना रहे लोग
बिना हेलमेट पुलिसकर्मियों के दो पहिया वाहन चलाने के फोटो, वीडियो तक लोगों ने बनाकर पुलिस अधिकारियों को भेजे हैं। इससे पुलिस पर सवाल उठे हैं। अधिकारियों का कहना है नियम तो सबके लिए है। पब्लिक और पुलिस दोनों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना जरूरी है। इसमें लापरवाही करने वाले पर कार्रवाई होगी। चाहे वह पब्लिक हो या पुलिस। लेकिन ऐसा हो नहीं हो रहा है । चेकिंग प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मी पब्लिक को तो रोकते हैं। पुलिसकर्मियों की लापरवाही को नजर अंदाज करते हैं।
छवि धूमिल लिखा खत
एएसपी हितिका वासल ने एसपी सांघी को खत लिखकर बताया है यातयात पुलिस बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। लेकिन पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ही इसका पालन नहीं कर रहे हैं। इससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। नियम का पालन नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए।
नियम सबके लिए
यातयात के नियम सबके लिए हैं। इसका पालन करना जरूरी है। यातयात के नियम जो भी तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हितिका वासल एएसपी यातयात

Hindi News / Gwalior / पुलिस नहीं मान रही, यातायात के नियम, अफसर परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो