PM नरेन्द्र मोदी (PM Modiji Visit in MP) 21 अक्टूबर को दो घंटे किले पर रहेंगे। इसलिए किला पूरी तरह पहरे में रहेगा। उरवाई गेट से सिंधिया स्कूल तक 600 पुलिस अधिकारी और जवान तैनात होगे। डेढ़ हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी किले से एयरपोर्ट के रास्ते पर रहेंगे। बाकी फोर्स को सेफ हाऊस, अस्पताल पर लगाया जाएगा।
एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया 21 अक्टूबर को पुरातत्व विभाग किले पर स्थिति म्यूजिमम् बंद रखेगा। सुरक्षा के लिहाज से किले पर उस दिन आम लोगो की एंट्री बंद रहेगी। सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में जिन लोगों को बुलाया गया है उन्हेँ भी पीएम मोदी (PM Modiji Visit in MP) के शहर पहुंचने से एक घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा।
यहां इस तरह सुरक्षा
– उरवाई गेट से सिंधिया स्कूल तक रास्ते और किले की प्राचीर से निगरानी
– एक दिन पहले पुलिस, बम निरोधक दस्ते और स्नीफर डॉग के साथ किले का कोना खंगालेगी।
– सिंधिया स्कूल के पास मैदान में तीन हैलीपैड बनाए गए हैं। वहां लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : मंच से बोलीं BJP पूर्व मंत्री इमरती देवी ‘डबरा को जिला बना दो फिर चाहे टिकट मत देना’