आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में 1 लाख 50 हजार बुजुर्गों को फायदा मिलेगा, जिनका इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए शिविर लगाए जाएंगे और आशा कार्यकर्ता घर भी जाएंगी। 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान कार्ड (ayushman card) मिलेगा। इस बार पेंशनर को भी शामिल किया गया है।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 साल से ऊपर बुजुर्गों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच मिल रहा है। जिला अस्पताल में किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन समग्र आइडी और आधार नंबर के जरिए जाएगा। पंजीयन के लिए आधार कार्ड में दर्ज आयु को ही मान्य किया जाएगा।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि पात्र वरिष्ठ नागरिक आधार कार्ड और समग्र आइडी लेकर केंद्र जाकर पंजीयन करवा सकते हैं। उन्हें मोबाइल भी साथ रखना होगा। उस पर ओटीपी आएगा। ओटीपी के आधार पर रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव का कहना है कि वृद्धाश्रम से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है, लेकिन पोर्टल नहीं चला है।
राशन पर्चीधारियों के बनते थे कार्ड
आयुष्मान भारत योजना का कार्ड राशन पर्चीधारी व बीपीएल कार्ड धारियों के बनाए जाते थे। नई योजना के तहत 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग को शामिल किया गया है। - जिले में 61 निजी हॉस्पिटल आयुष्मान भारत योजना के तहत संबद्ध हैं, जिसमें मरीज का इलाज किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए यह तैयारी
- जिला अस्पताल में रजिस्ट्रेशन केंद्र बनाया गया है। यहां आने वाले बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। विधानसभा स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे।
- यदि बुजुर्ग रजिस्ट्रेशन से बच जाते हैं तो आशा कार्यकर्ता पात्र हितग्राहियों के घर-घर जाएंगी।