ऐसे बिके जनरल टिकट
- 1 नवंबर- 10 लाख 33 हजार
- 2 नवंबर- 1 लाख 39 हजार
- 3 नवंबर- 18 लाख 73 हजार
बेटिकट रेल यात्रियों से एक माह में वसूला 1.63 करोड रुपए जुर्माना
ग्वालियर . उधर बगैर टिकट यात्रा करने वालों से जुर्माना वसूली का ग्राफ त्योहार के महीने में काफी ऊपर रहा। यात्रा के दौरान ऐसे 29 हजार 831 से अधिक लोग पकड़े गए जिनके पास यात्रा या प्लेटफॉर्म टिकट नहीं था। इस दौरान रेलवे के खजाने में झांसी मंडल ने 1 करोड़ 63 लाख रुपए जुर्माना वसूलकर जमा कराया गया है।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिंहा के निर्देश पर रेलवे के टिकट चेकिंग स्टाफ ने अक्टूबर में अलग-अलग ट्रेनों में बेटिकट यात्रियों पर कार्रवाई कर उनसे यह जुर्माना वसूला है। हालांकि अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद कर सिर्फ यात्रियों को ही स्टेशन में आने की व्यवस्था की थी। वहीं ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिलने पर कई लोग सीधे ट्रेन में सवार हो गए थे।
मोबाइल से बनाए जा सकते हैं जनरल टिकट
रेलवे ने ऐप के माध्यम से ऐसी व्यवस्था की है जिससे सामान्य कोच में यात्रा के लिए घर बैठे मोबाइल पर अपना टिकट बनाए जा सकते हैं। इसके लिए रेलवे की ओर से अनारक्षित टिकट सिस्टम (यूटीएस) विकसित किया गया है। लेकिन, यह यात्रियों को ज्यादा रास नहीं आ रहा है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में गैंगवारः 6 साल पुराना बदला लेने दुश्मन पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां