scriptएक ही छत के नीचे समाधान, दिव्यांगों के लिए प्रदेश का पहला वन स्टॉप सेंटर ग्वालियर में बनेगा | one stop center in gwalior for handicapped people | Patrika News
ग्वालियर

एक ही छत के नीचे समाधान, दिव्यांगों के लिए प्रदेश का पहला वन स्टॉप सेंटर ग्वालियर में बनेगा

दिव्यांगों को एक ही छत के नीचे रोजगार-स्वरोजगार से लेकर प्रशिक्षण और आवास सहित अन्य समस्याओं का समाधान करने

ग्वालियरJan 20, 2018 / 10:18 am

Gaurav Sen

one stop center

ग्वालियर। दिव्यांगों को एक ही छत के नीचे रोजगार-स्वरोजगार से लेकर प्रशिक्षण और आवास सहित अन्य समस्याओं का समाधान करने के लिए वन स्टॉप सेंटर शुरू होगा। दिव्यांगों की आसान पहुंच के लिए प्रदेश के इस पहले सेंटर की शुरुआत को गोला का मंदिर , जिला चिकित्सालय सहित कुछ अन्य जगहों में से एक का चयन किया जाएगा। सेंटर पर जिले में पंजीकृत 7500 दिव्यांगों का डाटा ऑन लाइन रखने के लिए 11 फरवरी से पहले आईडी बनाई जा रही हैं।

 

यह भी पढ़ें

वाटर हार्वेस्टिंग पर हाईकोर्ट की टिप्पणी: ग्वालियर में पर्याप्त जल संसाधन पर सरकार में इच्छाशक्ति की कमी



मिलेंगीं सभी सेवाएं: दिव्यांग वन स्टॉप सेंटर पर अंचल के दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाणपत्र, चिकित्सा सर्टिफिकेट, बीपीएल कार्ड, वोटर कार्ड, शिकायत और समस्याओं का समाधान, रोजगार ?, स्वरोजगार, प्रशिक्षण, आवास आदि सेवाएं मिलेंगीं। सेवा देने के लिए वन स्टॉप सेंटर पर प्रशिक्षित वालंटियर और शासकीय विशेषज्ञ नियुक्त किए होंगे।


नियुक्त होगा रनर: दूसरे विभागों के काम कराने के लिए वन स्टॉप पर एक दिव्यांगों की सहायता के लिए प्रशासन द्वारा रनर की भी नियुक्ति की जाएगी। प्रशासन द्वारा नियुक्त रनर दिव्यांगों के काम की लिस्ट लेकर संबंधित विभागों में जाकर काम कराएगा और सैंटर पर रिपोर्ट करेगा।

 

नहीं चढऩी होगी पहाड़ी
कलेक्ट्रेट की चढ़ाई के लिए दोगुनी ताकत का इस्तेमाल करना पड़ता है। वन स्टॉप सेंटर तैयार होने के बाद दिव्यांगों को व्यक्तिगत दस्तावेज आदि तैयार कराने संबंधित काम के लिए कलेक्ट्रेट नहीं जाना पड़ेगा।


प्रत्येक दिव्यांग को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हमने योजना बनाई है। इसके लिए जगह की तलाश कर रहे हैं। इसके साथ ही हमने दिव्यांगों का ऑन लाइन डेटा भी तैयार कराया है।
राजीव सिंह, संयुक्त संचालक-सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण

 

कार्रवाई : पांच बसों की फिटनेस निरस्त
ग्वालियर
। परिवहन विभाग के उडऩ दस्ते ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचकर स्कूल बसों को चेक किया। टीम द्वारा बिलियंट स्टार स्कूल की एक बस, गौरीशंकर स्कूल की दो बसें, ग्वालियर किड्स अकादमी की की एक बस की फिटनेस निरस्त की गई। इन बसों में स्पीड गवर्नर, सीसीटीवी , फस्ट एड जैसी कई खामियां मिली। कार्रवाई के दौरान आरटीओ एसपीएस चौहान, एएसआई हमीर सिंह, मनोज राठौर, दिनेश शुक्ला सहित अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।

Hindi News / Gwalior / एक ही छत के नीचे समाधान, दिव्यांगों के लिए प्रदेश का पहला वन स्टॉप सेंटर ग्वालियर में बनेगा

ट्रेंडिंग वीडियो